क्रोमा Year End Sale स्मार्टफोन, लैपटॉप और होम अप्लायंस पर भारी छूट.

अगर आप साल खत्म होने से पहले नया स्मार्टफोन, लैपटॉप या कोई होम अप्लायंस खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो क्रोमा की Year End Sale आपके लिए अच्छा मौका हो सकती है. ये सेल 4 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट, बैंक ऑफर और आसान EMI का फायदा मिल रहा है. इस सेल में स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी और बड़े होम अप्लायंस शामिल हैं.
क्रोमा की यह सेल हर साल इलेक्ट्रॉनिक्स खरीदने वालों के लिए खास मानी जाती है, क्योंकि इसमें प्रीमियम प्रोडक्ट्स भी कम कीमत पर मिल जाते हैं.
लैपटॉप पर भी शानदार डील- क्रोमा की Year End Sale में लैपटॉप खरीदने वालों के लिए भी अच्छी खबर है. MacBook Air (M4 चिप) को बैंक ऑफर, कैशबैक और स्टूडेंट डिस्काउंट के साथ लगभग ₹55,911 में खरीदा जा सकता है. वहीं, Windows लैपटॉप्स पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है.
वर्किंग प्रोफेशनल्स और गेमिंग यूजर्स के लिए कई मॉडल्स पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन दिया गया है, जिससे महंगे लैपटॉप्स को किस्तों में खरीदना आसान हो जाता है.
टीवी और होम अप्लायंस पर भी छूट- यह सेल सिर्फ मोबाइल और लैपटॉप पर नहीं बल्कि क्रोमा पर टीवी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज और एयर कंडीशनर जैसे होम अप्लायंस भी सस्ती कीमतों पर उपलब्ध हैं. जो लोग नए साल से पहले घर के लिए बड़े अपग्रेड की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए यह सही समय हो सकता है.
स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर-एंड्रॉयड फोन की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे प्रीमियम फोल्डेबल फोन भी लगभग ₹99,999 की कीमत पर उपलब्ध हैं. इसमें एक्सचेंज और कैशबैक ऑफर शामिल हैं. Samsung, Vivo और Xiaomi जैसे ब्रांड्स के कई चुनिंदा मॉडल्स भी सेल में शामिल हैं, जिससे हर बजट के ग्राहकों को ऑप्शन मिल जाते हैं.
इतना ही नहीं सेल में ऐपल फैंस के लिए भी सरप्राइज़ है और आईफोन 15, आईफोन 16 जैसे लेटेस्ट मॉडल को भी काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है.
अच्छी बात ये है कि क्रोमा की यह सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स दोनों पर उपलब्ध है. अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह Year End Sale आपके बजट में काफी मदद कर सकती है.



