Crop Procurement: फसल खरीद के लिए इस तारीख से होगा रजिस्ट्रेशन, सरसों और चने की शुरू होगी खरीद, 288 खरीद केंद्र स्वीकृत

Last Updated:March 21, 2025, 16:23 IST
Crop Procurement: राजस्थान में 1 अप्रैल से ई-मित्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं, जिसके बाद खरीद का काम 10 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, फसलों को बेचने के रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को गिरदावरी और बैंक पासबुक …और पढ़ें
राजस्थान में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 से ज्यादा खरीद केन्द्र तैयार किए गए हैं.
हाइलाइट्स
1 अप्रैल से राजस्थान में सरसों-चना रजिस्ट्रेशन शुरू10 अप्रैल से सरसों-चना की खरीद शुरू होगीरजिस्ट्रेशन के लिए गिरदावरी और बैंक पासबुक जरूरी
जयपुर. राजस्थान में इस बार रबी की फसलों में गेहूं, चना, सरसों और जौ की अच्छी पैदावार हुई है. खेतों में फसल कटाई चल रही है और कुछ जिलों में फसलें बिकने के लिए तैयार हैं. राजस्थान के हजारों किसान अपनी फसल को अच्छी कीमत पर बेचने का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे किसानों के लिए अच्छी खबर है कि राजस्थान में 1 अप्रैल से सरसों और चने की खरीद शुरू होगी. राज्य सरकार 10 अप्रैल से रबी की फसल सरसों और चने की खरीद शुरू करेगी.
20 लाख मीट्रिक टन फसल खरीदेगी राज्य सरकार इस बार राजस्थान में गेहूं और चने की अच्छी पैदावार हुई है, जिसके चलते केंद्र सरकार से निर्धारित लक्ष्य के मुताबिक राज्य सरकार करीब 20 लाख मीट्रिक टन फसल खरीदेगी, जिसमें 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मीट्रिक टन चना शामिल है. सरकार ने सरसों और चने की खरीद के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस सीजन में राजस्थान में सरसों का लगभग 62 लाख मीट्रिक टन और चने का लगभग 23 लाख मीट्रिक टन उत्पादन संभावित है, जिसमें से 13.89 लाख मीट्रिक टन सरसों और 6.30 लाख मीट्रिक टन चना खरीदा जाएगा.
1 अप्रैल से ई-मित्र पर शुरू होगा रजिस्ट्रेशन राजस्थान में किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए 1 अप्रैल से ई-मित्र के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बाद खरीद का काम 10 अप्रैल से शुरू होगा. फसलों को बेचने के रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को गिरदावरी और बैंक पासबुक आवश्यक रूप से पंजीयन फॉर्म के साथ अपलोड करनी होगी. समर्थन मूल्य पर खरीद बायोमीट्रिक अभिप्रमाणन के आधार पर की जाएगी. इस बार राजस्थान में रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 से ज्यादा खरीद केंद्र तैयार किए गए हैं. इस साल राजस्थान में गेहूं और चने के साथ-साथ राज्य में नोडल एजेंसी नैफेड और एनसीसीएफ के जरिए भी दलहन-तिलहन की खरीद की जाएगी. इसके लिए सरसों और चने के लिए एनसीसीएफ को 217-217 और नैफेड को 288-288 खरीद केंद्र स्वीकृत किए गए हैं. राजस्थान में इस बार कुल 505-505 (चना और सरसों) खरीद केंद्र बनाए गए हैं, जहां किसान रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
इस साल राजस्थान में इन दरों पर होगी खरीद हर साल रबी की फसलों के उत्पादन और लक्ष्य के हिसाब से अलग-अलग समर्थन मूल्य होता है. इस बार राजस्थान में सरसों की खरीद का समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल और चने का खरीद मूल्य 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. सभी किसान इस साल भी पहले की तरह एफएक्यू गुणवत्ता मापदंडों के अनुरूप अपनी फसल क्षेत्र की क्रय-विक्रय अथवा ग्राम सेवा सहकारी समिति केंद्र पर बेच सकते हैं. राजस्थान में इस बार गेहूं और सरसों की फसल अच्छी हुई है, लेकिन कुछ जिलों और इलाकों में चने की फसल कमजोर है, जिसके लिए किसान मुआवजे की मांग भी कर रहे हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 21, 2025, 16:23 IST
homeagriculture
राजस्थान में 1 अप्रैल से फसल बेचने के लिए होंगे रजिस्ट्रेशन, इतनी होगी खरीद