लेपर्ड का जोड़ा देखने से उमड़ी भीड़, वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन, हुए नाकामयाब

रवि पायक/भीलवाड़ा: भीलवाड़ा में लगातार हो रही बारिश के चलते वन्य जीवों ने आबादी क्षेत्रों का रुख करना शुरू कर दिया हैं. भीलवाड़ा जिले के ग्रामीण इलाकों में अब लेपर्ड का जोड़ा दिखाई देने लगें हैं. कुछ इस तरह का मामला भीलवाड़ा में देखने को मिला जहां जिले के आसींद में एक लेपर्ड के कृषि फॉर्म के पास दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं पुलिस और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया. लेकिन काफी समय तक लेपर्ड का कोई मूवमेंट नहीं हुआ एक घंटे बाद झाड़ियों के पीछे से निकलकर लेपर्ड भैंरू खेड़ा की ओर भाग गए.
ग्रामीण ताहिर मुस्थान ने बताया कि वह खाना खाकर घूमने निकले थे, तभी अचानक एक लेपर्ड सामने से कूदकर कृषि फॉर्म में घुस गया. इसकी सूचना ग्रामीणों और वन विभाग को दी. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुचीं. वन विभाग के अधिकारी नंदलाल गुर्जर और फारूक मोहम्मद ने पुलिस की सहायता लेपर्ड की तलाश की, लेकिन रात के समय के कारण लेपर्ड झाड़ियों में छिपा हुआ था. और बाद में हवाला कृषि फॉर्म के चौकीदार ने सूचना दी कि दो लेपर्ड झाड़ियों से निकलकर भैंरू खेड़ा की ओर भाग गए.
कई घण्टे तक चला सर्च ऑपरेशनसहायक वन अधिकारी नंदलाल गुर्जर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नर और मादा दोनों लेपर्ड हवाला कृषि फार्म की झाड़ियों में छिपे हुए हैं हम मौके पर पहुंचे और देर रात तक लेपर्ड को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन रात का समय होने के कारण सफलता नहीं मिल पाई. नर और मादा दोनों लेपर्ड को रेस्क्यू करने के लिए भैंरू खेड़ा में पिंजरा लगाया जाएगा.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 22:44 IST