Rajasthan
सावनी तीज पर श्री राधा मदन मोहन के दरबार में लगी भक्तों की भीड़, देखिए Video
सावनी तीज पर राधा मदन मोहन जी के झूले में दर्शन होने के कारण भक्त भी बड़ी संख्या में मदन मोहन जी मंदिर में पहुंचते हैं. सुबह से शाम तक श्री राधा मदन मोहन जी की एक नजदीकी से झलक पानी के लिए भक्तों में भारी उत्साह भी देखने मिलता है.