Three Miscreants Arrested For Chain Snatching – चेन स्नैचिंग करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

लूटी गई चेन और कानों के टॉप्स बरामद

हरमाड़ा थाना पुलिस ने चेन स्नैचिंग की वारदात का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटी गई चेन और कानों के टॉप्स बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक जब्त की हैं।
डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फारूख उर्फ मिट्या (20) पुत्र भवरू खान रतननगर चुरु, दाऊद उर्फ जहीर (25) पुत्र अमीन सरदार शहर चुरू और सिद्धार्थ नगर (उ.प्र) निवासी आशीष (21) पुत्र ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में परिवादी ज्ञानप्रकाश पारीक ने पत्नी निवेदिता देवी के साथ हरमाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 16 अगस्त को वह और उनकी पत्नी सीतावाली फाटक पहुंच कर पतासी खाने रुक गए। उसके बाद वह बाइक से पत्नी के साथ घर के लिए रवाना हुए। कुछ दूरी पर अचानक पीछे से बाइक सवार तीन बमदाश आए और उनकी पत्नी के गले से चैन तोड़ ली और कानों के टॉप्स खींच कर निकाल लिए और वहां से भाग गए।
इस तरह की कार्रवाई
पुलिस टीम ने चेन स्नैचिंग घटनास्थल का निरीक्षण कर आस-पास से सीसीटीवी फुटेज चैक किए। घटना पर मौजूद चश्मदीदों द्वारा बताए गए अज्ञात अभियुक्तों और बाइक सवार बदमाशों के हुलिए के आधार पर तलाश की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन संदिग्ध व्यक्तियों के बैनाड में रहने की सूचना मिली जिस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चेन, कानों के टॉप्स और बाइक बरामद कर ली।
तरीका वारदात और कारण
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि आरोपी चुरु से 11 अगस्त को लूट की वारदात करने के लिए जयपुर आए थे और लगातार जयपुर में लूट की वारदात करने की फिराक में घूम रहे थे। 16 अगस्त को रात 10 बजे पतासी वाले के पास पतासी खा रहे थे। वहां पर पहले से मौजूद बदमाशों ने परिवादी की पत्नी के गले में पहनी हुई चेन और कानों में पहने हुए टॉप्स को देखकर लूटने की योजना बनाई। जैसे ही परिवादी अपनी पत्नी को लेकर बाइक से घर जाने लगा, तभी पीछे से अपनी बाइक लगा दी और रास्ते में रास्ता पूछने के बहाने गाड़ी को रुकवाया, जैसे ही परिवादी ने अपनी बाइक रोकी तो आरोपियों में पीछे बैठा मुख्य आरोपी फारूख उर्फ मिट्या ने झपट्टा मारकर परिवादी की पत्नी के गले से चेन और कानों के टॉप्स तोड़ लिए और मौके से फरार हो गए।
Show More