CRPF Constable Eligibility: सीआरपीएफ में नौकरी पाने की क्या है एलिजिबिलिटी, किसे मिलती है आयु में छूट? पढ़ें तमाम डिटेल
CRPF Constable Eligibility: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत हर किसी की होती है. इसमें नौकरी करना लगभग हर युवाओं का सपना माना जाता है. यहा गृह मंत्रालय (MHA) के अधीन काम करता है. सीआरपीएफ में कांस्टेबल के पदों पर बहाली एसएससी जीडी या खुद की निकाली गई वैकेंसी के तहत की जाती है. इन पदों पर नौकरी पाने के लिए आवेदन करने से पहले सीआरपीएफ कांस्टेबल की आयु सीमा और अन्य योग्यता मानदंडों के बारे में जानना चाहिए.
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने कक्षा 10वीं की परीक्षा को पास कर चुके हैं. अगर आप भी इसमें नौकरी पाने की तैयारी में हैं, तो नीचे दिए गए आयु सीमा, छूट, एलिजिबिलिटी के बारे में नीचे विस्तार से देख सकते हैं.
सीआरपीएफ कांस्टेबल के लिए आयु सीमा
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवारों का न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए जबकि अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष होनी चाहिए. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
न्यूनतम आयु सीमा- 18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा- 23 वर्ष
सीआरपीएफ कांस्टेबल की आयु सीमा में इन्हें मिलती है छूट
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करते समय आरक्षित कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाती है. आइए इसके बारे में कैटेगरी वाइज चेक करें.
कैटेगरी | सीआरपीएफ कांस्टेबल आयु सीमा में छूट |
अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति | 5 वर्ष |
अन्य पिछड़ा वर्ग | 3 वर्ष |
पूर्व अग्निवीरों के प्रथम बैच के अभ्यर्थी | 5 वर्ष |
पूर्व अग्निवीरों के अभ्यर्थी | 3 वर्ष |
सीआरपीएफ कांस्टेबल के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
सीआरपीएफ कांस्टेबल के लिए योग्यता मानदंड एक महत्वपूर्ण फैक्टर है. सीआरपीएफ में कांस्टेबल के योग्य होने के लिए उम्मीदवारों के पास विशिष्ट योग्यता होनी चाहिए. जो नीचे विस्तार से दिया गया है.
पूर्व सेना कर्मियों के मामले में किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से मैट्रिक या समकक्ष या समकक्ष सेना योग्यता होनी चाहिए.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में कांस्टेबल पद पर भर्ती के लिए सीआरपीएफ कांस्टेबल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट समय-समय पर केंद्र सरकार द्वारा निर्दिष्ट योजना के अनुसार लागू होंगे. पूर्व अग्निवीरों को सीआरपीएफ कांस्टेबल की भर्ती में फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) से छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें…
बिहार सरकार में अधिकारी बनने का गोल्डन चांस, बंपर पदों पर हो रही है बहाली
यूपी बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए उठाया ये कदम, कलरफूल होगी कॉपियां
.
Tags: Central Govt Jobs, CRPF, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 11:59 IST