CRPF डीजी जीपी सिंह ने शहीद महिमा नंद शुक्ला के परिवार से की मुलाकात.

Last Updated:March 05, 2025, 22:48 IST
CRPF के महानिदेशक जीपी सिंह ने झारखंड के कमालकेडिया गांव में शहीद हवलदार महिमा नंद शुक्ला के परिजनों से मुलाकात की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
हाइलाइट्स
CRPF महानिदेशक ने शहीद महिमा नंद शुक्ला के परिवार से मुलाकात की.महिमा नंद शुक्ला दंतेवाड़ा में माओवाद विरोधी अभियान में शहीद हुए.सीआरपीएफ ने शहीद के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
CRPF News: सीआरपीएफ के महानिदेशक (डीजी) जीपी सिंह ने झारखंड के पलामू जिले के कमालकेडिया गांव में शहीद हवलदार महिमा नंद शुक्ला के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. इस दौरान, डीजी जीपी सिंह ने शहीद के बच्चों की शिक्षा के विषय पर भी चर्चा की और परिजनों को भरोसा दिलाया कि सीआरपीएफ उन्हें किसी भी प्रकार की मदद प्रदान करेगा. इसके साथ ही, उन्हें झारखंड सेक्टर के अधिकारियों से संपर्क में रहने की सलाह दी गई.
महिमा नंद शुक्ला सीआरपीएफ के एक बहादुर जवान थे, जो दंतेवाड़ा में माओवाद विरोधी अभियान के दौरान एक आईईडी विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस विस्फोट में उनकी दोनों टांगें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थीं. घटना के समय, हवलदार शुक्ला अपने दल का नेतृत्व कर रहे थे और अपने साथियों के साथ कमाल पोस्ट कैंप पर लौट रहे थे.
आईईडी ब्लास्ट में घायल होने के बाद, शहीद महिमा नंद को रायपुर अस्पताल लाया गया, लेकिन उनकी स्थिति में कोई सुधार न होने पर, उन्हें 14 फरवरी को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालात में कोई सुधार न होने पर, 20 फरवरी को शहीद महिमा नंद शुक्ला ने एम्स में अंतिम सांस ली.
इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए, डीजी जीपी सिंह ने कहा, “महिमा नंद शुक्ला सीआरपीएफ के वीर जवान थे, जिन्होंने अपने कर्तव्य की बलिवेदी पर अपनी जान दी. उनका अदम्य साहस और मातृभूमि के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है. सीआरपीएफ हमेशा उनके परिवार के साथ खड़ा रहेगा.”
शहीद के परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और बेटी हैं. डीजी जीपी सिंह ने यह भी बताया कि सीआरपीएफ और सीडब्ल्यूए द्वारा शहीद के परिवार को पूरी मदद दी जाएगी.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
March 05, 2025, 22:48 IST
homenation
कौन हैं महिमा नंद, जिसके अपनों से मिलने पहुंचे CRPF डीजी, किया 1000Km का सफर