CRPF Recruitment 2024: सीआरपीएफ में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, 10वीं पास करें आवेदन, 69000 मिलेगी सैलरी

CRPF Constable Recruitment 2024 Notification: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में नौकरी की तलाश में भटक रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है. इसके लिए सीआरपीएफ ने ग्रुप सी में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, वे सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rect.crpf.gov.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो रही है.
उम्मीदवार जो भी सीआरपीएफ भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे 15 फरवरी दोपहर 12 बजे तक या उससे पहले अप्लाई कर कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जनवरी को सुबह 9 बजे शुरू होगी. यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत की जा रही है. इसमें कुल 169 पदों पर बहाली की जाने वाली है.
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, ” केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नीचे पैरा 2 की तालिका के अनुसार स्पोर्ट्स कोटे के तहत अस्थाई आधार पर (स्थाई किए जाने की संभावना) ग्रुप “सी” में कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी) के गैर-राजपत्रित और गैर-मंत्रालयी पदों की रिक्तियों को भरने के लिए योग्य भारतीय नागरिकों (पुरुष और महिला) से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.”
सीआरपीएफ में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवार जो अनारक्षित वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग से संबंध रखने वाले पुरुषों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना होगा. महिलाओं और एससी और एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
सीआरपीएफ में भरे जाएंगे इतने पद
सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती के तहत कुल 169 पदों पर बहाली की जानी है. यह भर्ती स्पोर्ट्स के अंतर्गत की जा रही है.
सीआरपीएफ में नौकरी पाने की योग्यता
जो भी उम्मीदवार सीआरपीएफ भर्ती के तहत आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
यहां देखें आवेदन लिंक और नोटिफिकेशन
CRPF Constable Recruitment 2024 के लिए अप्लाई करने का लिंक
CRPF Constable Recruitment 2024 नोटिफिकेशन
सीआरपीएफ कांस्टेबल में फॉर्म भरने की आयु सीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयुसीमा 15 फरवरी 2024 को 18 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे.
.
Tags: Central Govt Jobs, CRPF, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 07:58 IST