Rajasthan
बीसलपुर डैम में डूबी नाव, बोटिंग कर रहा इंजीनियर परिवार समेत डूबा, 5 को बचाया गया, 2 लापता

टोंक जिले के बीसलपुर डेम में अचानक नाव पलटने से उसमें सवार इंजीनियर अपने परिवार के 6 अन्य लोगों समेत पानी में डूब गया. स्थानीय मछुआरों ने 5 लोगों को बचा लिया, जबकि 2 लोग अब भी लापता है. (फाइल फोटो)