Rajasthan
Stuck investigation reports of brain and thyroid patients | SMS अस्पताल में दिमाग व थॉयराइड के मरीजों की अटकी जांच रिपोर्टे, मरीज परेशान
जयपुरPublished: Jul 05, 2023 01:26:56 pm
एसएमएस अस्पताल की इम्यूनोऐसे लैब में दो जांच मशीन में खराबी होने का मामला सामने आया है।
SMS अस्पताल में दिमाग व थॉयराइड के मरीजों की अटकी जांच रिपोर्टे, मरीज परेशान
जयपुर। एसएमएस अस्पताल की इम्यूनोऐसे लैब में दो जांच मशीन में खराबी होने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैै। तीन दिन से मरीजों की जांच रिपोर्ट अटकी हुई है। जिसके चलते मरीज बार बार जांच रिपोर्ट के लिए चक्कर काटने को मजबूर हो रहें है। मरीजों की जो जांच रिपोर्टे अटकी है। उनमें वीआईटी 12, सिरम टीएसएच, सिरम एफटी फोर, सिरम एफटी थ्री की जांच रिपोर्ट अटक गई है।