वसुंधरा राजे के दर पर पहुंचे प्रभुलाल सैनी, बाहर आकर खोला ‘राज’, ताबड़तोड़ चढ़ा सियासी पारा

Last Updated:October 15, 2025, 15:36 IST
Anta by-Election Latest News : बीजेपी ने अभी अंता विधानसभा सीट के लिए अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इस बीच अंता से पूर्व में विधायक रह चुके प्रभुलाल सैनी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात की तो बीजेपी का सियासी पारा गरमा गया. अंता विधानसभा क्षेत्र हाड़ौती में आता है. हाड़ौती पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का गढ़ माना जाता है.
जयपुर. अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा में टिकट को लेकर मंथन लगातार जारी है. पार्टी ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. जबकि कांग्रेस पहले ही पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को मैदान में उतार चुकी है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने भी नामांकन भरकर ताल ठोक दी है. बुधवार को भाजपा मुख्यालय से लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के बंगलों पर दावेदारों का जमावड़ा जमा रहा. इससे पहले पूर्व में अंता से विधायक रह चुके प्रभुलाल सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की. प्रभुलाल सैनी की राजे से मुलाकात के बाद सियासी हल्का में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया. माना जा रहा है कि भाजपा आज शाम तक अपना उम्मीदवार घोषित कर सकती है.
भाजपा की ओर से सीट पर उम्मीदवार तय करने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच विस्तृत चर्चा हो चुकी है. अंता सीट हाड़ौती क्षेत्र में आती है. हाड़ौती वसुंधरा राजे का राजनीतिक गढ़ माना जाता है. ऐसे में उम्मीदवार चयन में उनकी अहम भूमिका बताई जा रही है. हालांकि वसुंधरा राजे एक दिन पहले ही कह चुकी है कि अंता विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार का चयन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री करेंगे. इस बीच सीट के सबसे मजबूत दावेदार माने जा रहे पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने जयपुर स्थित सिविल लाइंस आवास पर वसुंधरा राजे से मुलाकात की.
अंता विधानसभा क्षेत्र में माली समाज का बाहुल्य हैसैनी माली समाज से आते हैं. अंता विधानसभा क्षेत्र में माली समाज का बाहुल्य है. बीजेपी यहां से दो बार पहले भी प्रभुलाल सैनी को टिकट दे चुकी है. उनमें से प्रभुलाल एक बार जीते और एक बार हारे हैं. लेकिन वे बारां जिले के नहीं हैं. वे बूंदी जिले के हिंडौली से आते हैं. इस बार यहां ब्राह्मण समेत कई भाजपाई स्थानीय को टिकट देने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी ने इस सीट के गठन के बाद एक भी बार भी स्थानीय को टिकट नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि बस यही पेंच बीजेपी को परेशान कर रहा है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रही है. उसका आरोप है कि बीजेपी के पास स्थानीय प्रत्याशी ही नहीं है. इसलिए वह हर बार अंता की जनता पर बाहरी प्रत्याशी थोप देती है.
अपनी इच्छा पार्टी नेतृत्व के पास जताई हैवसुंधरा राजे से मिलने के बाद प्रभुलाल सैनी कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव भारतीय जनता पार्टी एकजुट होकर मजबूत से लड़ेगी. इस सीट पर पहले भी भाजपा के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. सैनी ने दावा किया कि उपचुनाव में भी पार्टी का ही प्रत्याशी ही जीत दर्ज करेगा. जहां तक दावेदारी की बात है तो जिसको भी चुनाव लड़ना है उसने अपनी इच्छा पार्टी नेतृत्व के पास जताई है. मैं पहले अंता विधानसभा से विधायक रह चुका हूं. ऐसे में अंता उपचुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात की है.
अंतिम निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड को करना हैसैनी ने कहा कि राजे से चुनाव से संबंधित विस्तृत चर्चा हुई है. किस तरह से पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़े इसको लेकर बातचीत की है. जहां तक चुनाव लड़ने का सवाल है टिकट वितरण का काम संसदीय बोर्ड का है. पार्टी जिसे भी जिम्मेदारी देगी सब एकजुट होकर उस उम्मीदवार को जिताने में जुट जाएंगे. जिन जिन को भी चुनाव लड़ना है उन्होंने पार्टी नेतृत्व के पास अपनी इच्छा जाता दी है. अब अंतिम निर्णय पार्लियामेंट्री बोर्ड को करना है.
Sandeep Rathore
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर…और पढ़ें
संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
October 15, 2025, 15:34 IST
homerajasthan
अंता उपचुनाव : वसुंधरा राजे के दर पर पहुंचे प्रभुलाल सैनी, बाहर आकर खोला ‘राज’