Jio, Airtel, Vi का बढ़ा दाम, अब ये हैं 1.5GB डेटा देने वाले सबसे प्लान, महीने भर की मिलती है वैलिडिटी

हाइलाइट्स
Jio 239 रुपये वाले प्लान में 22 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है.एयरटेल 349 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है.Vi के 349 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है.
भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन आइडिया ने पिछले हफ्ते अपने प्लान के दाम में बढ़ोतरी की है. इन तीनों कंपनियों के प्रीपेड, पोस्टपेड प्लान के लिए अब ग्राहकों को पहले से काफी ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. ऐसे में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्होंने दाम बढ़ने के एक रात पहले ही रिचार्ज कर लिया जिससे उन्हें बढ़ी हुई कीमत नहीं चुकानी पड़ी, लेकिन अब जो ग्राहक रिचार्ज करेंगे उन्हें ज्यादा खर्चा करना होगा. ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो डेली 1.5जीबी डेटा वाला प्लान लेते हैं. लेकिन सवाल ये है कि अब आपके लिए कौन सा ऐसा सबसे सस्ता प्लान है जिसमें हर दिन 1.5जीबी डेटा जाता है.
तो आइए जानते हैं एयरटेल, जियो और Vi के उस सबसे सस्ते प्लान के बारे में जो महीने भर के लिए डेली 1.5जीबी डेटा प्रदान करता है.
Jio 239 रुपये- Jio के इस प्लान में 22 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा मिलता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इसमें हर दिन 100SMS की लिमिट है, और अडिशनल बेनिफिट के तौर पर इसमें JioTV, JioCinema Basic और JioCloud की सर्विस मिलती है.
ये भी पढ़ें-AC चलाते हुए 90% लोग नहीं देते इसपर ध्यान, फिर धीरे-धीरे खत्म होती है कूलिंग, बढ़ता है बिजली बिल भी
Jio 299 रुपये- जियो के इस प्लान में 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. साथ ही इसमें हर दिन 100SMS की लिमिट भी मिलती है. अडिशनल फायदे के तौर पर प्लान के साथ JioTV, JioCinema Basic और JioCloud मिलता है.
Airtel 349 रुपये- एयरटेल के इस प्लान में 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. साथ ही हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं. अडिशनल बेनिफिट के तौर पर इस प्लान में विंक म्यूजिक और 1 हेलोट्यून दी जाती हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp मैसेज भेजने पर घड़ी दिखे तो क्या होता है इसका मतलब? 90% लोग देते हैं इसका गलत जवाब
Vi 349 रुपये- वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में 28 दिनों के लिए हर दिन 1.5GB डेटा दिया जाता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा दिया जाता है. ग्राहकों को हर दिन 100SMS का फायदा भी मिलता है.
इस प्लान में बिंज ऑल नाइट (बिना पैक कटौती के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मुफ्त सर्फिंग), वीकेंड डेटा रोलओवर और हर महीने 2 जीबी बैकअप डेटा शामिल हैं.
Tags: Bharti Airtel Ltd, Mobile Phone, Reliance Jio
FIRST PUBLISHED : July 8, 2024, 08:21 IST