CTET Admit Card 2024 Date: सीटीईटी एडमिट कार्ड को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें कब होगा जारी
CTET Admit Card 2024 Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) किसी भी समय जुलाई परीक्षा के लिए सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in के जरिए अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने पासवर्ड और आवेदन संख्या की आवश्यकता होगी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ctet.nic.in/ के जरिए भी सीटीईटी 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं. इस साल, CTET 2024 जुलाई परीक्षा 7 जुलाई को देश के 136 शहरों में द्विभाषी भाषाओं (हिंदी और अंग्रेजी) में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. पेपर 2 के लिए शाम 7:30 बजे और पेपर 1 के लिए दोपहर 12 बजे परीक्षा आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार पेपर 2 के लिए सुबह 9:30 बजे के बाद और पेपर 1 के लिए दोपहर 2 बजे के बाद रिपोर्ट करते हैं तो उन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
CTET कक्षा 1 से 8 तक के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों की योग्यता का परीक्षण करने के लिए वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है. नियुक्ति के लिए CTET योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आजीवन होगी.
CTET एडमिट कार्ड में लिखे होंगे ये विवरणउम्मीदवारों को CTET एडमिट कार्ड 2024 पर निम्नलिखित विवरण लिखा होगा.उम्मीदवार का नामपरीक्षा केंद्र का नामपेपर का समय
CTET Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोडCTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.आवश्यक विवरण दर्ज करें.आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा.एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसे सेव करें.
ये भी पढ़ें…GATE के बिना IIT से पढ़ाई करने का मौका, ऐसे मिलेगा डुअल मास्टर डिग्री में एडमिशन, जानें पूरी डिटेलराजस्थान पीटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, इस Direct Link से करें चेक
Tags: Cbse board, Cbse news, Ctet, CTET exam
FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 17:01 IST