CTET Result 2024 Declared: CBSE ने जारी किया सीटीईटी जुलाई का रिजल्ट, इस Direct Link से करें चेक

CTET Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और तिथि का उपयोग करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://cbseresults.nic.in/ctet_july_24_agi/Ctet के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से सीटीईटी का रिजल्ट देख सकते हैं. CTET 2024 परीक्षा 7 जुलाई को भारत के 135 से अधिक शहरों में बीस भाषाओं में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पेपर 2 और पेपर 1 का आयोजन सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक हुआ.
जनवरी सेशन की CTET परीक्षा के लिए कुल 7,95,231 उम्मीदवार पेपर वन के लिए उपस्थित हुए थे. 1,26,845 परीक्षा के लिए योग्य हुए और 14,81,242 पेपर टू परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे. इनमें से 1,12,033 ने परीक्षा पास की. इसके अलावा, जनवरी का रिजल्ट डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध था.
सीबीएसई के अनुसार एनसीटीई नोटिफिकेशन के बाद सीटीईटी सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. हालांकि, स्कूल मैनेजमेंट (सरकार, स्थानीय निकाय, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त सहित) के पास एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग व्यक्तियों की कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को रियायत देने का विकल्प है.
CTET Result 2024 ऐसे करें चेकCBSE CTET की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.उस लिंक पर क्लिक करें, जहां CTET Result 2024 July लिखा हो.आवश्यक विवरण दर्ज करें.आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.CTET Result 2024 चेक करें और इसे सेव करें.
रिजल्ट जारी होने के कुछ घंटों बाद डिजिलॉकर एप्लिकेशन पर भी सर्टिफिकेट उपलब्ध होगा. सीटीईटी की परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई भी लिमिटेशन नहीं है. आप जितनी बार चाहे परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं. इसके अलावा, सीटीईटी परीक्षा की वैलिडिटी सभी कैटेगरियों के लिए आजीवन है.
ये भी पढ़ें…अब IAS नहीं रही पूजा खेडकर… UPSC ने उनके फ्यूचर में एग्जाम को लेकर भी लिया बड़ा फैसला200 रुपये रोजाना पर मजदूरी करती है मां, बेटे ने क्रैक किया JEE, अब IIT को लेकर सता रही है ये चिंता
FIRST PUBLISHED : July 31, 2024, 17:37 IST