CUET PG 2024: सीयूईटी पीजी आवेदन की अंतिम तिथि कल, इस दिन होगी परीक्षा, जानें पूरी प्रक्रिया
रविन्द्र कुमार/झूंझूनू:- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी) 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख बढ़ाकर 7 फरवरी कर दी गई है. पहले इसके आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी थी. प्रदेश के 11 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा में प्रत्येक सही जवाब के 5 अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत जवाब का 1 अंक कटेगा.
परीक्षा पैटर्न में हुए हैं बदलाव
शिक्षाविदों के अनुसार देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए ली जाने वाली कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट की आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं. इसमें प्रश्नों की संख्या कम की गई है. अब विद्यार्थियों को एक घंटे 45 मिनट में 100 की जगह 75 सवालों का जवाब देना होगा. सम्बन्धित विषय का पैटर्न एनटीए ने वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एनटीए ने आवेदन शुल्क में वृद्धि के साथ-साथ पेपर चयन कोड में बदलाव किए हैं. इस बार सीयूईटी पीजी 2024 हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यम में उपलब्ध होगा.
नोट:- राजस्थान में आज पेट्रोल-डीजल के रेट में आई गिरावट, जानिए क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दो विषयों के लिए इतना होगा आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन शुल्क दो विषयों के लिए 1200 रुपए हैं और प्रत्येक अतिरिक्त विषय चयन के लिए 600 रुपए शुल्क जमा करवाना होगा. जनरल-इंडब्ल्यूएस और ओबीसी-नॉन-क्रीमी लेयर के उम्मीदवारों को प्रत्येक अतिरिक्त पेपर के लिए 500 रुपए के साथ 1000 रुपए का शुल्क देना होगा. एससी, एसटी, और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 900 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा. दिव्यांग व्यक्तियों से इसके लिए 800 रुपए लिए जा रहे हैं.
.
Tags: CUET 2024, Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 13:14 IST