CUET UG 2024: ग्रेजुएशन में दाखिले का आज आखिरी मौका, जल्द भरें CUET का फॉर्म | CUET UG 2024, CUET Admission, Last date, CUET UG Update

यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश ने दी जानकारी (UGC)
NTA ने छात्रों की मांग पर सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ा दी। दरअसल, तकनीक गड़बड़ी के कारण कई छात्र फॉर्म नहीं भर पाए थे। ऐसे में उनका एक साल बर्बाद हो जाता है। इसे देखते हुए एनटीए ने आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी। इससे पहले रजिस्ट्रेशन के लिए 26 मार्च का समय था। यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने X अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।
12वीं के बाद बनें एयर होस्टेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई
दो अन्य विषय का मिला विकल्प (CUET UG Subject Options)
इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी में दो और विषय का विकल्प दिया, जिसमें एक फैशन स्टडीज है और दूसरा टूरिज्म है। वहीं इस साल सीयूईटी परीक्षा के पैटर्न के साथ-साथ समय सीमा को लेकर भी बदलाव किया गया है। अब छात्रों को परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय मिलेगा। लेकिन अकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फिजिक्स, कंप्यूटर साइंस, इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिसेस, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स/ अप्लाइड मैथमेटिक्स और जनरल टेस्ट के लिए छात्रों को 60 मिनट का समय मिलेगा।
NTA ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर (NTA Helpline Number)
सभी अभ्यर्थी आज रात 9:50 मिनट तक आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर फॉर्म भर सकते हैं। एनटीए की ओर से आवेदन फॉर्म भरने या अन्य जानकारी लेने के लिए हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। आप 011 4075 9000 पर फोन करके अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं।
इस साल 200 से अधिक विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रम में सीयूईटी स्कोर के आधार पर प्रवेश देने का फैसला लिया है। ऐस में छात्र फॉर्म भरने के साथ अपने मनपसंद विश्वविद्यालय का विकल्प भी चुन सकते हैं।