CUET UG 2024: डीयू, बीएचयू में एडमिशन चाहिए तो इन 3 विषयों पर बना लें पकड़, सीयूईटी में मिलेंगे फुल मार्क्स

नई दिल्ली (CUET UG 2024 Registration). इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम्स के साथ ही यूनिवर्सिटी में एडमिशन की भी तैयारी कर रहे होंगे. ज्यादातर स्टूडेंट्स जेईई और नीट के साथ ही सीयूईटी परीक्षा भी देंगे. किसी भी नामी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी/ सीयूईटी पीजी परीक्षा पास करना अनिवार्य है (Common University Entrance Test).
सीयूईटी यूजी 2024 रजिस्ट्रेशन, परीक्षा की तारीख, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न व जरूरी नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर चेक कर सकते हैं (CUET UG Exam Date). अगर आप 12वीं के साथ सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं और इसे एक ही बार में पास करना चाहते हैं तो तीन प्रमुख विषयों पर अपनी पकड़ मजबूत बना लें.
CUET UG 2024: सीयूईटी यूजी 2024 की तैयारी कैसे करें?
देश की विभिन्न सेंट्रल, स्टेट, प्राइवेट औप डीम्ड टु बी यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी यूजी परीक्षा पास करना जरूरी है. सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा का सिलेबस 12वीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इस परीक्षा में अधिकतर सवाल NCERT पाठ्यक्रम से पूछे जाएंगे (CUET UG Syllabus). इसमें सफल होने के लिए भाषा, गणित और सामान्य ज्ञान की जानकारी होना जरूरी है.
CUET UG 2024: भाषा से बढ़ जाएंगे नंबर
सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में अच्छे नंबर हासिल करने के लिए भाषा पर पकड़ बहुत सॉलिड होनी चाहिए. सीयूईटी परीक्षा के किसी भी खंड में इस विषय की जरूरत पड़ सकती है (CUET Exam). सीयूईटी यूजी 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को अपनी पसंदीदा भाषा के व्याकरण, शब्दावली और साहित्य से जुड़े सवालों के लिए तैयार रहना चाहिए.
CUET UG 2024: स्कोरिंग विषय है गणित
गणित विषय कई पाठ्यक्रमों के लिए अनिवार्य है. इसलिए इस पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है. सीयूईटी यूजी 2024 में अच्छे मार्क्स हासिल करने के लिए अल्जेब्रा, जियोमेट्री, स्टैटिस्टिक्स, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे टॉपिक्स की तैयारी अच्छे तरीके से कर लें. पिछले सालों के प्रश्न पत्रों से प्रैक्टिस करें. कुछ न समझ में आए तो सीनियर्स और टीचर्स से मदद लें.
CUET UG 2024: सामान्य ज्ञान से होंगे पास
अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और एंट्रेंस टेस्ट की तरह सीयूईटी यूजी 2024 में भी सामान्य ज्ञान को काफी महत्व दिया जाता है. इसके जरिए उम्मीदवारों की करेंट अफेयर्स और जागरूकता पर पकड़ चेक की जाती है. इसके लिए वर्तमान घटनाओं के साथ ही इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, विज्ञान और कंप्यूटर जैसे विषयों की भी जानकारी होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें:
3 घंटे, 240 सवाल, 960 अंक, नीट एमडीएस में किस विषय को मिलेगा कितना वेटेज?
जेईई मेन परीक्षा जा रहे देने, तो पढ़ लें निर्देश, एक भी भूल पड़ेगी भारी
.
Tags: Admission, CUET 2024, University education
FIRST PUBLISHED : January 26, 2024, 08:50 IST