Irani Cup: अजिंक्य रहाणे होंगे मुंबई टीम के कप्तान, श्रेयस के पास एक और मौका, शार्दुल की होगी वापसी

नई दिल्ली. मौजूदा चैंपियन मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ईरानी कप में 1 अक्टूबर से भिड़ेंगी. यह मुकाबला लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर जैसे कई खिलाड़ी उतरेंगे. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में मुंबई ने साल की शुरुआत में रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम की थी. रहाणे ईरानी कप में भी मुंबई की अगुआई करते हुए नजर आएंगे. ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर भी वापसी करेंगे. शार्दुल ने हाल में सर्जरी के बाद दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ईरानी कप (Irani Cup) में मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे. जबकि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) बतौर खिलाड़ी राज्य की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि कप्तानी में कोई बदलाव नहीं होगा और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मुंबई टीम की कप्तानी करेंगे. रहाणे ने साल की शुरुआत में मुंबई की कप्तानी करते हुए रणजी ट्रॉफी खिताब दिलाया था. पिछले एक साल से रहाणे टेस्ट टीम से बाहर हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी नहीं बुलाया गया जब भारतीय टीम को अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत थी. यहां तक की रहाणे को दलीप ट्रॉफी में भी किसी टीम में शामिल नहीं किया गया. श्रेयस अय्यर ने हाल में इंडिया डी की कप्तानी की थी.
Shakib Al Hasan Finger Injury: क्या दूसरा टेस्ट खेल पाएंगे शाकिब? बांग्लादेशी खेमे में खलबली, फिटनेस पर आया अपडेट
Explained: कानपुर टेस्ट में टीम इंडिया प्लेइंग 11 में कर सकती है बदलाव, 3 स्पिनर को क्यों मिल सकता है मौका, समझिए
रहाणे-चेतेश्वर पुजारा से आगे निकल चुकी है टीम इंडियाअजीत अगरकर अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति अब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ चुकी है. भारतीय चयनकर्ता अब भविष्य की ओर देख रहे हैं. वह युवाओं को मौका दे रहे हैं. जिस्स भविष्य के लिए टीम तैयार हो जाए. चयनकर्ताओं ने श्रेयस अय्यर को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेसट सीरीज से बाहर कर दिया था. श्रेयस के पास ईरानी कप में शानदार प्रदर्शन कर नेशनल टीम में वापसी का मौका है.
श्रेयस अय्यर ने दलीप ट्रॉफी में दो अर्धशतक जड़ेदलीप ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके. उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 6 पारियों में दो अर्धशतक जड़े. रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी मयंक अग्रवाल या रुतुराज गायकवाड़ कर सकते हैं. मयंक की कप्तानी में इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी खिताब जीता है. रुतुराज की अगुआई वाली टीम इंडिया सी उप विजेता रही. रेस्ट ऑफ इंडिया में रियान पराग, तिलक वर्मा, ईशान किशन, अंशुल कंबोज और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है.
Tags: Ajinkya Rahane, Shardul thakur
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 19:28 IST