Rajasthan
सर्दियों में करें सरसों की खेती, बुवाई से पहले खेत में डालें गंधक, जानें जरूरी

Mustard Cultivation Tips: धीरे-धीरे मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में सरसों की बुवाई का ये अच्छा समय चल रहा है. तापमान को ध्यान में रखते हुए किसान अच्छे उत्पादन के लिए इस समय बुवाई कर सकते हैं. इसके लिए किसान सबसे पहले मिट्टी की जांच जरूर करें. इसके अलावा, उसमें गंधक की कमी हो तो इसके समाधान के लिए अंतिम जुताई पर 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से गंधक डालें. (रिपोर्टः राहुल मनोहर/ सीकर)