Rajasthan
औषधीय गुणों वाली इस फसल की करें खेती, छप्पड़फाड़ कमाएंगे मुनाफा, मसाला बाजार में है जबरदस्त डिमांड

कम लागत, ज्यादा आमदनी! किसान इस औषधीय फसल की करें खेती, कमाई होगी तगड़ी
Sindhi Suva Farming Tips: नागौर जिले में सिंधी सुवा की खेती किसानों के लिए फायदेमंद विकल्प बन गई है. यह फसल कम पानी और कम लागत में तैयार होकर अच्छी आमदनी देती है. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, दोमट मिट्टी और ड्रिप सिंचाई से उत्पादन कई गुना बढ़ाया जा सकता है. औषधीय और मसाला बाजार में इसकी बड़ी मांग है, जिससे किसान पारंपरिक फसलों की तुलना में अधिक लाभ कमा रहे हैं.
homevideos
कम लागत, ज्यादा आमदनी! किसान इस औषधीय फसल की करें खेती, कमाई होगी तगड़ी




