Rajasthan
सर्दियों में इस फूल की करें खेती, कम लागत में होगी तगड़ी कमाई

Marigold Flower Cultivation: बीकानेर से सटे इलाके में किसान बड़े पैमाने पर गेंदा फूल की खेती करते हैं. खासकर इस इलाके के किसान सर्दियों में अधिक गेंदा फूल की खेती करते हैं. किसान हनुमान मल गहलोत भी चार बीघे में खेती कर रहे हैं. छह महीने की खेती में 50 से 60 हजार की लागत आती है. वहीं एक बीघा से डेढ़ लाख से अधिक की हो जाती है. एक सीजन में 30 क्विंटल तक उत्पादन होता है.