Cultivation Of Ker Sangri, Mushroom And Honey Should Be Encouraged – horticulture department initiatives- केर सांगरी, मशरूम और शहद की खेती को किया जाए प्रोत्साहित

उद्यानिकी विभाग राज्य में केर सांगरी, मशरूम और शहद के उत्पादन और मार्केङ्क्षटग के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास करेगा।

जिससे किसानों को मिले फायदा
खेती के साथ मार्केटिंग करने के निर्देश
कृषि और उद्यान विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक
जयपुर। उद्यानिकी विभाग राज्य में केर सांगरी, मशरूम और शहद के उत्पादन और मार्केङ्क्षटग के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष प्रयास करेगा। कृषि और उद्यानिकी विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार ने गुरुवार को पंत विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में कार्य करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत केर.सांगरी को संगठित रूप से प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे इनके रिसर्च, प्लांटिंग और प्रोसेसिंग पर कार्य किया जा सके। उन्होंने मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए डाटा बैंक तैयार कर सेमिनार आयोजित करने के लिए भी कहा। उनका कहना था कि सेमिनार के माध्यम से मशरूम पैदा कर रहे किसानों को मंच मिल सकेगा। उन्होंने शहद उत्पादन के लिए भी किसानों को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। दिनेश कुमार ने राज्य में संरक्षित खेती के लिए सरकारी अनुदान से बने ग्रीन हाउस का सर्वे कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं ग्रीन हाउस में उत्पादन बंद हो गया है और उपयोग में नहीं ले रहे हैं तो उन्हें चिह्नित कर बंद होने के कारणों का पता लगाकर पुन: उपयोगी बनाने के लिए कार्यवाही करें। बैठक में कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।