Curry Leaves Plant: बस अपना लीजिए ये ट्रिक, जंगल की तरह हरा-भरा हो जाएगा करी पत्ते का पौधा
अजमेर: करी पत्ते का पौधा हर घर में पाया जाता है और इसकी पत्तियां न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि कई स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान करती हैं. हालांकि, बरसात के मौसम में अक्सर कीड़े लगने और पौधे के खराब होने की समस्या देखने को मिलती है. ऐसे में कुछ गार्डनिंग टिप्स अपनाकर आप अपने करी पत्ते के पौधे को स्वस्थ और हरा-भरा रख सकते हैं.
सबसे सस्ता और सरल तरीका यह है कि आप सब्जी, फलों के छिलके और चाय की पत्ती से बनी खाद का उपयोग करें. इस खाद को पौधों में डालने से उन्हें आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं, जो उन्हें मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं.
कीड़ों से ऐसे करें बचाव अगर आपके करी पत्ते के पौधे में कीड़े लग गए हैं, तो आप नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं. नीम के तेल को पानी में मिलाकर पौधे पर स्प्रे करने से कीड़े भाग जाते हैं, इसके अलावा, पानी में शैंपू घोलकर छिड़कने से भी पौधे की सुरक्षा हो सकती है.
निराई-गुड़ाई की महत्ताकरी पत्ते के पौधे को हरा-भरा रखने के लिए समय-समय पर निराई-गुड़ाई करना भी आवश्यक है.पौधे के आसपास की मिट्टी को खोदकर उसे ऊपर-नीचे करें और आसपास की गंदगी को हटाएं, ताकि पौधे की जड़ें ठीक से सांस ले सकें.
एप्सम सॉल्ट फर्टिलाइजर का उपयोगआप करी पत्ते के पौधे को हरा-भरा बनाने के लिए एप्सम सॉल्ट फर्टिलाइजर का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए एक लीटर पानी में 1 चम्मच एप्सम फर्टिलाइजर और मैग्नीशियम सल्फेट मिलाकर महीने में एक बार पौधे पर स्प्रे करें. इससे पौधा हेल्दी होने लगेगा और कीड़ों से भी बचा रहेगा.इन गार्डनिंग टिप्स को अपनाकर आप अपने करी पत्ते के पौधे को स्वस्थ, हरा-भरा और कीड़ों से मुक्त रख सकते हैं.
Tags: Ajmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 14:07 IST