खेत में दिखे क्यूट-क्यूट बच्चे, एक को उठाकर घर ले आया शख्स, देखते ही गांव में मच गया हड़कंप!
कई बार इंसान जैसा समझता है, वो चीज वैसी होती नहीं है. कई बार इस फेर में लोग धोखे का शिकार हो जाते हैं. ऐसे कई मामले आपने पढ़े होंगे, जहां लोग किसी जानवर के बच्चे को धोखे से पालतू समझ घर ले आते हैं. जब बच्चा बड़ा होने लगता है, तब जाकर उन्हें अपनी गलती का अहसास होता है. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के राजसमंद से सामने आया. हालांकि, ये मामला थोड़ा अलग था.
राजसमंद के कुरज गांव के रहने वाले एक युवक को खेत में तीन शावक नजर आए. युवक को लगा कि ये शावक पैंथर के बच्चे हैं. ये देखने में वाकई पैंथर की तरह नजर आ रहे थे. युवक को बच्चा क्यूट लगा. इस वजह से उसने एक शावक को उठाया और अपनी बाइक पर बिठाकर घर ले आया. जैसे ही युवक बच्चे को लेकर गांव में पहुंचा, ये खबर हर तरफ फ़ैल गई. इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी. जब अधिकारी गांव पहुंचे तब मामला कुछ और ही निकला.
खेत में दिखे थे बच्चेजानकारी के मुताबिक, कुरज गांव के युवक को खेत में घास पर तीन शावक बैठे नजर आए थे. युवक को ये पैंथर के बच्चे लगे. युवक ने एक को उठाया और अपने साथ घर ले आया. गांव वालों को भी युवक ने यही बताया कि वो अपने साथ पैंथर का बच्चा लाया है. अब वो उसे पालेगा. ये सुनकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. उन्होंने तुरंत वन विभाग को इसकी जानकारी दे दी. इसके बाद अधिकारी तुरंत गांव आए और शावक को अपने कब्जे में ले लिया.
निकला जंगली बिल्ली का बच्चावन विभाग के रेंजर रविंद्र राणावत मौके पर पहुंचे और शावक को अपने कब्जे में लिया. शावक को देखते ही वो समझ गए कि ये पैंथर का बच्चा नहीं है. शावक जंगली बिल्ली का बच्चा था. ये आम बिल्लियों से आकार में थोड़ा बड़ा होता है. ये इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता है. जंगली बिल्ली अपने बच्चे खेतों में उगे लंबे घास में रखती है ताकि किसी की नजर उसपर ना पड़े. युवक जंगली बिल्ली के बच्चे को पैंथर समझकर घर ले आया था.
Tags: Ajab Gajab, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news, Wild animals
FIRST PUBLISHED : September 28, 2024, 14:09 IST