National
BSF Bus Accident: बडगाम में पहाड़ी से फिसलकर खाई में गिरी बस, चुनावी ड्यूटी पर जा रहे 4 BSF जवानों की मौत

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के चार जवानों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ, जब बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही एक बस पहाड़ी सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. चुनाव ड्यूटी में लगी बस में कुल 35 बीएसएफ जवान सवार थे.
अधिकारियों ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए चुनाव ड्यूटी पर जा रहे बीएसएफ जवानों को ले जा रही एक बस मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के वाटरहाल इलाके में एक खाई में गिर गई.
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में एक दर्जन से अधिक जवान घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि घायल जवानों को अस्पताल ले जाया गया है.
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 21:52 IST