Rajasthan
Cyber fraudsters using new power trick to trap citizens | Cyber Crime: साइबर अपराधियों ने निकाली नई ‘पावर’ ट्रिक, बिजली कटने का डर दिखा कर रहे खाता खाली
जयपुरPublished: Jan 14, 2023 02:26:39 pm
पहले तरह-तरह के तरीकों से पैसा उड़ा लेने के बाद साइबर अपराधी अब बिजली के बिल पर फोकस कर रहे हैं।

जयपुर में हाल की घटनाओं से पता चलता है कि साइबर अपराधी खुद को बिजली बोर्ड के कर्मचारी बताकर लोगों से संपर्क कर रहे हैं और उन्हें कहा जा रहा है कि आपका बिजली का बिल जमा नहीं हुआ है, आपकी बिजली कट सकती है। एक बार जैसे ही व्यक्ति इनके झांसे में आता है, उसके खाते से पैसे साफ हो जाते हैं।