Rajasthan
Cyber police station under SP, | एसपी के अधीन साइबर थाने, संचालन और स्टाफ लगाने की उनकी जिम्मेदारी : साइबर डीजी
जयपुरPublished: Jul 09, 2023 01:16:35 am
अनुसंधान अधिकारी नहीं होने से शिकायतें नहीं ले पा रहीं एफआईआर का रूप
एसपी के अधीन साइबर थाने, संचालन और स्टाफ लगाने की उनकी जिम्मेदारी : साइबर डीजी
जयपुर. प्रदेश के 32 जिलों में साइबर थाने खोले जाने के बाद भी फरियादी को भटकना पड़ रहा है। यहां एफआईआर दर्ज नहीं हो रही है। स्थानीय थाना पुलिस भी साइबर थाना जाने की नसीहत देकर पीडि़तों को टरका रही है। इसको लेकर पुलिस मुख्यालय में साइबर डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा से पत्रिका संवाददाता ने विशेष बातचीत की। डीजी मेहरड़ा ने जिलों के एसपी को साइबर थानों के संचालन के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया है। पेश है बातचीत के मुख्य अंश…