साइबर अटैक! पाकिस्तानी हैकर्स ने Whatsapp ग्रुप किया हैक, भेजीं जा रहीं ‘भारत विरोधी’ पोस्ट – Pakistan cyber attack in Sri Ganganagar pakistani hackers hacked Indian News group group name changed sent anti india posts

Last Updated:May 12, 2025, 22:56 IST
Rajasthan News : पाकिस्तानी हैकर्स ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के एक न्यूज ग्रुप पर साइबर अटैक करते हुए उसे हैक कर लिया. इतना ही नहीं ग्रुप का नाम भी बदल डाला. ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ नाम देकर ग्रुप में हिंदुस्तान व…और पढ़ें
पाकिस्तानी हैकर्स ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के एक व्हॉट्सऐप ग्रुप को किया हैक…
श्रीगंगानगर. सीमा पार पाकिस्तान ने सोमवार शाम साइबर अटैक किया. पाकिस्तानी हैकर्स ने श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के एक न्यूज ग्रुप को हैक किया. ग्रुप के भारतीय एडमिन को किया ग्रुप से बाहर किया. ग्रुप का नाम बदलकर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ किया. ग्रुप में हिंदुस्तान विरोधी पोस्ट भेजी जा रही हैं. पाकिस्तानी एडमिन ने पाकिस्तान के कुछ लोगों को ग्रुप में एड किया है.
श्रीगंगानगर में देर शाम से ही स्वैच्छिक ब्लैक आउट जारी है. कल सुबह सूर्योदय तक ब्लैकआउट रहेगा.
इधर, सरहदी जिले बाड़मेर से ब्लैक आउट हट गया है. सोमवार को बाड़मेर में ब्लैक आउट नहीं है. PM मोदी के संबोधन के बाद ब्लैक आउट हटाया गया. हालांकि पुलिस के जवान आज भी गश्त पर हैं. फिर भी आमजन से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.
बीकानेर में कल से जिले के समस्त स्कूल खुल जाएंगे. सामरिक परिस्थितियों को देखते हुए 7 मई से स्कूलों में अवकाश चल रहा था. शिक्षण संस्थाओं के अवकाश और परीक्षाओं से संबंधित निर्देश डीएम नम्रता वृष्णि ने दिए हैं.
झुंझुनूं के आसमान में दिखी ड्रोन जैसी संदिग्ध चीजझुंझुनूं के सूरजगढ़ और चिड़ावा में सायरन बजते ही बलैक आउट किया गया. आसमान में ड्रोन जैसी संदिग्ध चीज उड़ती हुई दिखाई दी थी. सूरजगढ़, पिलानी, चिड़ावा और सुलताना में संदिग्ध ड्रोन दिखाई दिया था. पुलिस संदिग्ध ड्रोन की तलाश में जुटी है. झुंझुनूं जिले में किसी भी प्रकार के ड्रोन को उड़ाने की पाबंदी है. ऐसे में सामान्य ड्रोन भी उड़ाया जा रहा है तो कार्रवाई हो सकती है. ड्रोन से पहले चक्कर लगाता हुआ प्लेन भी दिखाई दिया था. सच जानने के लिए खुद कलेक्टर और एसपी सूरजगढ़ क्षेत्र के लिए निकले हैं.
Chaturesh Tiwari
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
साइबर अटैक! पाकिस्तानी हैकर्स ने Whatsapp ग्रुप किया हैक