Cyber Fraud News: जामताड़ा से आगे निकला झुंझुनूं, आंगन से अमेरिका तक, लूट डाले करोड़ों रुपये

Last Updated:April 15, 2025, 08:40 IST
Jhunjhunu Cyber Fraud News: आरोपियों ने माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर डाल रखा था. जब अमेरिका में बैठा कोई शख्स फोन करता तो खुद को माइक्रोसॉफ्रट का कर्मचारी बताते और…और पढ़ें
झुंझुनूं में साइबर फ्रॉड गैंग का खुलासा. (सांकेतिक तस्वीर)
झुंझुनूंः देश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के मामले आसमान छू रहे हैं. भोले-भाले लोगों के साथ-साथ पढ़े-लिखे और बड़े लोगों को भी साइबर ठगी करने वाले गैंग निशाना बना रहे हैं. हालांकि पुलिस भी सख्ती बरते हुए है और इन गैंग का भंडाफोड़ कर रही है. इसी कड़ी में झुंझुनूं में बैठकर अमेरिका के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले एक गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने 3 युवतियों समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी दिल्ली, पश्चिम बंगाल, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड और उत्तर प्रदेश के हैं.
खुद को बताते थे माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारीआरोपियों ने माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नंबर डाल रखा था. जब अमेरिका में बैठा कोई शख्स फोन करता तो खुद को माइक्रोसॉफ्रट का कर्मचारी बताते और अपनी लोकेशन वॉशिंगटन बताते. इसके बाद ठगी करने वाले कस्टमर से अल्ट्रा व्यूअर ऐप डाउनलोड करवाते और फिर उसके लैपटॉप का एक्सेस ले लेते थे. इसके बाद आईबीएम ऐप के माध्यम से कॉल अपने सुपरवाइज को ट्रांसफर कर देते थे. फिर ये आरोप कस्टमर की बैंक डिटेल निकालकर ठगी को अंजाम देते थे.
21 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन बरामद हुएसाइबर ठगी का यह गैंग झुंझुनूं के मंडावा में फतेहपुर बाइपास के एक होटल में इनका कॉल सेंटर चल रहा था. डीएसपी ग्रामीण हरिसिंह धायल ने बताया कि मंडावा पुलिस ने सोमवार को होटल में दबिश दी. आरोपियों के पास से 21 लैपटॉप, 21 मोबाइल, हेडफोन और इंटरनेट के लिए इस्तेमाल किए गए राउटर सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिले हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक गिरोह के निशाने पर विदेशी नागरिक, खास तौर पर अमेरिकी नागरिक होते हैं.
आरोपियों की हुई पहचानपकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी आकाश वीके, पश्चिम बंगाल निवासी किस्मत गजनेर, दिल्ली निवासी रमेश गुरूंग, पश्चिम बंगाल निवासी आशीष ओझा, मणिपुर निवासी अमित पोल, मेघालय निवासी कुशाल थापा, दिल्ली निवासी मौसे चिंगरा, मिजोरम निवासी पैट्रिक जोनसुंगा, मणिपुर निवासी अप्सरा प्रधान, नागालैंड निवासी चिइजोतेउ लेचु, दिल्ली निवासी जंगमिनखय डोंगल और उत्तर प्रदेश निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है.
First Published :
April 15, 2025, 08:40 IST
homerajasthan
जामताड़ा से आगे निकला झुंझुनूं, आंगन से अमेरिका तक, लूट डाले करोड़ों रुपये