Cyclone Alfred Updates: ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का खतरा, ब्रिस्बेन पर मंडराया संकट

Last Updated:March 05, 2025, 12:11 IST
Cyclone Alfred: ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का खतरा मंडरा रहा है, जो ब्रिस्बेन की ओर बढ़ रहा है. 155 KMPH की रफतार से हवाएं चलेंगी और बाढ़ का भी खतरा है. अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है…और पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को जिस साइक्लोन का खतरा है, उसका नाम है-साइक्लोन अल्फ्रेड
हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का खतरा.155 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.स्कूल, दफ्तर बंद, बाढ़ का भी खतरा.
Cyclone Alfred: उस देश में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है, जहां की आबादी दिल्ली से थोड़ी ही अधिक है. जी हां, ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन का खतरा मंडरा चुका है. ऑस्ट्रेलिया में 155 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से साइक्लोन वाली तबाही आ रही है. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में खलबली मची हुई है. सब डरे और सहमे हुए हैं. इस साइक्लोन से बचने की तैयारी तेज हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी तट उस उष्णकटिबंधीय चक्रवात की चपेट में है, जो देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ब्रिस्बेन की ओर बढ़ रहा है. हैरानी की बात है कि चक्रवाती तूफान के साथ-साथ बाढ़ का भी खतरा है. अधिकारियों ने आगाह किया है कि चक्रवातू तीफान की वजह से तेज हवाओं और अचानक बाढ़ के कारण हजारों संपत्तियों को खतरा है.
ऑस्ट्रेलिया को जिस साइक्लोन का खतरा है, उसका नाम है. साइक्लोन अल्फ्रेड. ऑस्ट्रेलिया के मौसम ब्यूरो ने कहा कि गुरुवार दोपहर से 155 किलोमीटर प्रति घंटे (96 मील प्रति घंटे) तक की रफ्तार से विनाशकारी हवाएं चल सकती हैं. कारण कि साइक्लोन अल्फ्रेड यानी चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड ब्रिसबेन की ओर बढ़ रहा है. यह शुक्रवार तड़के क्वींसलैंड राज्य की राजधानी ब्रिस्बेन के पास तूफान के रूप में तट को पार करने की आशंका है. मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि इस साइक्लोन की वजह से खूब बारिश होगी और यह जानलेवा बाढ़ आ सकती है.
कितनी बड़ी होगी तबाही?समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह कैटेगरी 2 लेवल का साइक्लोन होगा. इससे यह पेड़ों और घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं और नावों को उनके लंगर से तोड़ सकते हैं. क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसाफुली ने एबीसी न्यूज को बताया, ‘अगर आपको जाने के लिए कहा जाए, तो आपको जाना चाहिए. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.’ उन्होंने लोगों से तुरंत प्रभावित वाले इलाकों को छोड़ने के आदेशों पर ध्यान देने को कहा.
स्कूल-कॉलेज बंदउधर, बुधवार को क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स राज्यों में तट पर 500 किलोमीटर (311 मील) से अधिक क्षेत्र में तूफान की चेतावनी जारी की गई है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स के उत्तर में कुल 122 स्कूल बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे और कमजोर निवासियों से गुरुवार सुबह तक शिफ्ट होने का आग्रह किया जाएगा. कुछ शहरों में दफ्तर तक बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमें अगले 48 घंटों में सावधानी बरतने और बहुत कठिन समय से गुजरने की जरूरत है.
तूफान को लेकर क्या एडवाइजरीसाइक्लोन की वजह से कई निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं क्योंकि अधिकारी निकासी केंद्र खोलने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. रेत की बोरियों की कमी है और सुपरमार्केट की अलमारियां खाली हो गई हैं क्योंकि लोग जरूरी सामान का स्टॉक कर रहे हैं. पर्यटन शहर गोल्ड कोस्ट में थीम पार्क बुधवार से बंद रहेंगे. लेडीज यूरोपियन टूर के सह-स्वीकृत WPGA चैम्पियनशिप कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग के सीजन के शुरुआती मैचों को स्थगित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया की आबादी जहां 2.67 करोड़ है, वहीं दिल्ली की आबादी भी करीब 2 करोड़ पार है.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 12:05 IST
homeworld
155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, दिल्ली जितने लोगों पर मंडराया खतरा, जानिए