Cyclone Biparjoy letest update in rajasthan, imd issue alert | राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, इन जिलों के लोग रहे सतर्क, IMD का अलर्ट
जयपुरPublished: Jun 18, 2023 05:47:05 pm
जयपुर (JAIPUR) मौसम केंद्र के मुताबिक, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) के कारण राजस्थान (RAJASTHAN) के दक्षिणी और पूर्वी भागों में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश का दौर आगामी चौबीस घंटों तक जारी रहने की प्रबल संभावना है।
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय
जयपुरः राजस्थान (Rajasthan) में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) कहर बरपा रहा है। पाली, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर और राजसमंद समेत कई जिलों में बारिश (Rain) का दौर जारी है। बरसात की वजह से जगह-जगह नदी-नाले उफान पर हैं। कई बांधों में पानी की आवक अच्छी होने के कारण ओवर फ्लो हो गए हैं। बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालत बन गए है। कई गांवों का मुख्यमार्गों से संपर्क टूट गया है, आवागमन बाधित है। जगह-जगह फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा। बारिश को देखते हुए एनडीआरएफ (NDRF)-एसडीआरएफ (SDRF) और सेना (ARMY) की भी मदद ली जा रही है।