Cyclone Montha Live News | चक्रवात ‘मोंथा’ की तबाही शुरू: 110 किमी तक हवा का कहर, ट्रेनें-फ्लाइट्स कैंसिल, तटीय जिलों में हड़कंप

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात ‘मोंथा’ अब खतरनाक रूप ले रहा है. 28 अक्टूबर की शाम या रात तक यह आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट को पार कर सकता है. IMD के अनुसार, हवा की रफ्तार 90 से 100 किमी प्रति घंटा रहेगी. झोंकों में यह 110 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है. तटीय जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट है. आंध्र प्रदेश, यनम और दक्षिण ओडिशा तटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है. SDRF और NDRF टीमें तैनात हैं. रेलवे ने 100 से ज्यादा ट्रेनों को रोक दिया. फ्लाइट्स कैंसिल हैं. तटीय गांवों से लोगों को निकाला जा रहा है. स्कूल-कॉलेजों को राहत कैंप बनाने का प्लान है. समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं. मछुआरों को गहरे समुद्र में जाने पर रोक है. चक्रवात की रफ्तार और असर लगातार बढ़ रहा है और खतरा पूरी रात बना रह सकता है.
‘मोंथा’ की तीव्रता बढ़ी, जमीन से टकराना शुरू
IMD के मुताबिक चक्रवात मोंथा उत्तर-उत्तरपश्चिम दिशा में बढ़ रहा है. चेन्नई से करीब 420 किमी और काकीनाडा से 450 किमी दूर इसकी स्थिति बताई गई है. सोमवार शाम से तट पर इसका असर दिखने लगा. आंधी और बारिश लगातार बढ़ रही है.
आपदा प्रबंधन विभाग के एमडी प्रखर जैन ने कहा कि तूफान का लैंडफॉल प्रोसेस शुरू हो चुका है. अगले घंटों में यह गंभीर चक्रवाती तूफान बन जाएगा. उन्होंने लोगों को घरों में रहने और किसी भी इमरजेंसी अलर्ट को तुरंत फॉलो करने की अपील की.
कोस्टल एरिया में तबाही का खतरा: सड़कें बंद, नदियां उफान पर
चित्तूर, काकीनाडा, एनटीआर और आसपास के जिलों में हालात बिगड़ने लगे हैं. कुशस्थली नदी में बाढ़ आने से सड़क संपर्क टूट गया. पुलिस ने नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी है. उप्पदा तट पर समुद्र की लहरें तट को काटने लगी हैं. कई गांवों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया जा रहा है. पेड़ गिरने और बिजली के खंभों को नुकसान का डर है. इसलिए पावर डिपार्टमेंट भी अलर्ट पर है.
रेलवे का बड़ा फैसला: 72 से ज्यादा ट्रेनें रद्द
साउथ सेंट्रल रेलवे ने 28 और 29 अक्टूबर की 72 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे पहले ही 43 ट्रेनों को रोक चुका है. ट्रैक और पुलों की निगरानी के लिए पेट्रोलिंग टीमें तैनात हैं. स्टेशनों पर हेल्प डेस्क और रिफंड काउंटर खोले गए हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि बिना जरूरत यात्रा ना करें.
विजयवाड़ा और विजाग एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स कैंसिल
Air India और Indigo ने घोषणा की है कि विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द हैं. एयरपोर्ट पर अलर्ट बढ़ा दिया गया है. मोबाइल अलर्ट्स और डिजिटल अपडेट्स के जरिए यात्रियों को जानकारी दी जा रही है.
180 से ज्यादा राहत कैंप, ड्रोन से मॉनिटरिंग
सीएम चंद्रबाबू नायडू सीधे कंट्रोल ले रहे हैं. पीएम मोदी ने फोन पर हरसंभव मदद का भरोसा दिया है. SDRF और NDRF की टीमें ग्राउंड पर एक्टिव हैं. 24 ड्रोन के जरिए रियल टाइम निगरानी की जा रही है. राहत शिविरों में रहने वाले लोगों के लिए फूड, पानी और 3000 रुपये कैश देने का प्लान है. मवेशियों को भी सुरक्षित ले जाने के निर्देश हैं. डॉक्टरों की टीमें तैयार हैं. स्कूलों और कॉलेजों को भी राहत कैंप बनाने का आदेश दिया गया है.
मछुआरों को अलर्ट, पर्यटकों की यात्रा पर रोक
समुद्र में घुसते पानी का लेवल तेजी से बढ़ रहा है. समुद्र तट के पास रहने वाले परिवारों को दूर जाने की सलाह दी गई है. तिरुमाला जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा प्लान रोकने की अपील की जा रही है.



