DA Hiked: होली से सीएम धामी ने राज्य कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, महंगाई भत्ता में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी | DA Hikes: Uttarakhand CM pushkar Dhami increase dearness allowance 46 to 50 percent
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने की थी मांग
बता दें कि इससे पहले राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडेय के अगुवाई में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर के डीए बढाने की मांग की थी। वहीं, सचिवालय संघ के अध्यक्ष सुनील लखेड़ा व महासचिव राकेश जोशी ने भी मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर डीए में वृद्धि की मांग की थी।
जनवरी से लागू माना जाएगा
मालूम हो कि कर्मचारियों के डीए में 4 प्रतिशत का इजाफा 1 जनवरी, 2024 से लागू किया जाएगा यानी 1 जनवरी से मिलेगा। बढ़े हुए भत्ते की किस्त राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ ही सहयता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्यप्रभारित कर्मचारियों को भी मिलेगी। जनवरी व फरवरी का बढ़ा हुआ डीए अवशेष के रूप में, जबकि मार्च से वेतन के साथ मिलेगा।