कम बजट में बनी ‘दाग’ ने रचा इतिहास: राजेश, शर्मिला, राखी की फिल्म

Last Updated:November 03, 2025, 08:07 IST
52 साल पहले शर्मिला टैगोर की एक ऐसी फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी,जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म के गाने भी काफी हिट हुए थे. सिर्फ 9 थिएटर में रिलीज के बाद भी फिल्म बजट से कई गुना कमाई कर गई थी.
नई दिल्ली. शर्मिला टैगोर की वो ब्लॉकबस्टर, जिसमें, राजेश खन्ना, और राखी भी लीड रोल में नजर आए थे. बहुत छोटे बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज होते ही इतिहास रच दिया था. फिल्म में इन तीनों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था.

सुपरस्टार राजेश खन्ना की उस फिल्म का नाम है ‘दाग’. आज से लगभग 52 साल पहले सिनेमाघरों में आई इस फिल्म में को सिर्फ 9 थिएटर्स में रिलीज किया गया था. फिर भी ये बंपर कमाई कर गई थी.

साल 1973 में जब फिल्म ‘दाग’ को लेकर यश चोपड़ा आए, तो उस वक्त उनके मन में काफी कुछ चल रहा था कि वह इस फिल्म को बनाए या नहीं क्योंकि उन्हें इस फिल्म की सफलता पर शक था.

यही वजह थी कि उन्होंने ये फिल्म सिर्फ 9 थिएटर में रिलीज की थी.पहले हफ्ते में तो फिल्म ने बहुत कम बजट निकाला. उन्हें लगा कि उनकी ये फिल्म फ्लॉप हो जाएगी. लेकिन कुछ दिन बाद ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

फिल्म ‘दाग’ न सिर्फ राजेश खन्ना की बल्कि यश चोपड़ा की किस्मत चमका गई थी. उनकी भी ये पहली फिल्म थी. इसके जरिए यशराज ने अपना बैनर लॉन्च किया था. वह उस दौर में भी ऐसी बोल्ड कहानी लाकर छा गए थे.

क्योंकि उस दौर में फिल्म एक अलग तरह की कहानी पेश कर रही थी, तो यश चोपड़ा को भी डर था कि लोग पसंद करेंगे या नहीं. यही वजह थी कि फिल्म का बजट महज तीन लाख रुपए था. शर्मिला टैगोर ने भी कम फीस चार्ज की थी. 1.40 लाख में बनी फिल्म ने 6 करोड़ कूट डाले थे. वैसे जितेंद्र ने शर्मिला टैगोर के साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है.

फिल्म ने बेहद कम बजट और कम स्क्रीन मिलने के बाद भी करोड़ों की कमाई कर यश चोपड़ा को मालामाल कर दिया था. फिल्म के गानों को भी उस दौर में काफी पसंद किया गया था.

राजेश खन्ना की इस फिल्म ने उनकी पिछली फिल्मों की असफलता के दाग धोकर रख दिए थे. वह रातों रात सुपरस्टार बन गए. इतना ही नहीं यश चोपड़ा की भी इंडस्ट्री में अलग धाक बन गई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
November 03, 2025, 08:02 IST
homeentertainment
जितेंद्र की हीरोइन की ब्लॉकबस्टर, डायरेक्टर को था जिसकी सक्सेस पर शक



