तंगी में गुजरा बचपन, मेकअप आर्टिस्ट से बनीं एक्ट्रेस, दिलचस्प है विजयलक्ष्मी से ‘सिल्क स्मिता’ बनने की कहानी

नई दिल्ली. सिल्क स्मिता भारतीय सिनेमा का वो नाम हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही इंडस्ट्री पर कभी न मिटने वाली छाप छोड़ दी थी. सिल्क स्मिता को दर्शकों का तो खूब प्यार मिला, लेकिन एक्ट्रेस अपनी निजी जिंदगी में हमेशा तन्हा ही रहीं. एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी हो या फिर उनका बचपन उन्हें कभी भी खुशी नसीब न हो सकी. फिर उनकी जिंदगी में एक ऐसा दौर आया जब उन्होंने मुश्किलों के आगे घुटने टेकते हुए अपनी जान ले ली. आज 23 सितंबर को सिल्क स्मिता की डेथ एनिवर्सरी है. इस मौके पर एक्ट्रेस को याद करते हुए उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं.
फिल्मों की ‘सिल्क स्मिता’ का असली नाम विजयलक्ष्मी था. उनका जन्म 2 दिसंबर 1960 को आंध्र प्रदेश के एक गांव में हुआ था. एक्ट्रेस का बचपन पैसों की तंगी में गुजरा था. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उनके घरवालों ने बहुत कम उम्र में ही शादी करा दी थी, लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी बद से बदतर हो गई थी.
पढ़ाई छोड़ पकड़ी एक्टिंग की राह, अक्षय कुमार संग किया डेब्यू, डिजास्टर साबित हुई पहली फिल्म
मेकअप आर्टिस्ट से बनीं एक्ट्रेस
ससुरालवालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने पर एक्ट्रेस घर से भाग खड़ी हुईं और पैसे कमाने के लिए उन्होंने फिल्मी दुनिया का रुख किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिल्क स्मिता ने बतौर मेकअप आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की थी और दिन-रात एक्ट्रेसेज का मेकअप करते-करते उनमें भी पर्दे के सामने आने की इच्छा उत्पन्न होने लगी.
शराब की लत के चलते डूब गया करियर
सिल्क स्मिता ने फिल्मों में छोटे-मोटे रोल से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन फिर वह धीरे-धीरे साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गईं. सिल्क स्मिता ने अपने 17 साल के करियर में लगभग साढ़े चार सौ (450) फिल्मों में काम किया था. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाता है कि एक्ट्रेस ने अकेलेपन के चलते शराब का सहारा लेना शुरू कर दिया था और धीरे-धीरे वह शराब के नशे में इस कदर डूबती गईं कि उन्होंने अपना करियर भी चौपट कर लिया.
1995 में 5 फिल्मों ने बॉक्स-ऑफिस पर मचाया था तहलका, बॉलीवुड को मिला नया सुपरस्टार, अमिताभ-गोविंदा भी रह गए पीछे
डूबते करियर और अकेलेपन से सिल्क स्मिता कुछ यूं घिरीं कि जिंदगी जीने की उनकी इच्छाशक्ति ही खो गई और फिर 23 सितंबर 1996 के दिन एक्ट्रेस अपने ही घर में मृत पाई गईं. हालांकि, पुलिस आजतक उनकी आत्महत्या की गुत्थी को सुलझा नहीं पाई है.
.
Tags: Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 21:53 IST