‘डकैत’ ने इंटरनेट पर मचाई धूम, विलेन बने अनुराग कश्यप, दिलों को छू रहा टीजर, ‘धुरंधर 2’ से होगी भिड़ंत

Last Updated:December 18, 2025, 15:49 IST
मृणाल ठाकुर और अदिवि शेष की फिल्म ‘डकैत’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. इसमें अदिवि शेष चोर के रोल में और मृणाल ठाकुर संग उनका रोमांस खूब पसंद किया जा रहा है. फिल्म में अनुराग कश्यप पुलिसवाले बने हैं, जो उनके प्यार के विलेन बने हैं. फिल्म 19 मार्च को ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ से टकराएगी. टीजर लॉन्च के साथ ही फैंस अब फिल्म के स्टाइलिश एक्शन सीक्वेंस और अदिवि शेष व मृणाल ठाकुर की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री की पहली झलक देखने के लिए बेताब हैं. टीजर ने फैंस की उम्मीद बढ़ा दी है, जिसमें अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर के अलावा अनुराग कश्यप और
‘डकैत’ के टीजर का एक दृश्य (फोटो साभार: YouTube/Videograb)
नई दिल्ली: अदिवि शेष और मृणाल ठाकुर की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘डकैत’ का टीजर रिलीज हो गया है, जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इस वीडियो में फिल्म की इंटेंस और जबरदस्त कहानी की झलक मिली है, जिससे फैंस की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. यह एक्शन ड्रामा 19 मार्च को रिलीज होने जा रही है. इसका मुकाबला ‘धुरंधर 2’ और ‘टॉक्सिक’ जैसी बड़ी फिल्मों से होगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
December 18, 2025, 15:49 IST
homeentertainment
‘डकैत’ ने इंटरनेट पर मचाई धूम, दिलों को छू रहा टीजर, ‘धुरंधर 2’ से होगी भिड़ंत



