Sports

दादा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट… पोते ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में किया डेब्यू, भारत को बना चुका है वर्ल्ड चैंपियन

Last Updated:April 04, 2025, 20:22 IST

राज अंगद बावा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू किया. राज बावा के दादा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. जबकि पोता क्रिकेट में देश का मान बढ़ा रहा है.राज भारत को…और पढ़ेंदादा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट.. पोते ने मुंबई इंडियंस के लिए IPL में किया डेब्यू

राज बावा भारत के उभरते हुए ऑलराउंडर हैं.

हाइलाइट्स

राज बावा एक ऑलराउंडर हैं राज के दादा ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके हैं 22 साल के राज बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में राज अंगद बावा का नाम तेजी से उभर रहा है. राज ने मुंबई इंडियंस की ओर से लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में आईपीएल डेब्यू किया. 22 वर्षीय इस ऑराउंडर के दादा त्रिलोचन सिंह बावा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. खेल उनके रगों में है. राज बावा भारत को अंडर 19 क्रिकेट में वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैं. युवराज सिंह को अपना रोल मॉडल बताने वाले राज दाए हाथ के तेज गेंदबाज हैं जबकि निचले क्रम में बाएं हाथ से ताबड़तोड़ बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. मुंबई इंडियंस ने राज बावा से पहले 2 युवाओं को डेब्यू का मौका दिया जिन्होंने अपने खेल से खूब वाहवाही लूटी. विग्नेश पुथुर ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया वहीं अश्विनी कुमार ने भी डेब्यू में 4 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरी.

राज बावा (Raj Angad Bawa) के आईपीएल में डेब्यू से दादा त्रिलोचन की विरासत में एक और सुनहरा अध्याय जुड़ गया. लंदन 1948 ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का हिस्सा तरलोचन बावा रहे हैं.राज बावा एक ऐसे परिवार में पले-बढ़े हैं, जहां खेल से काफी गहरा लगाव रहा है. राज के पिता सुखविंदर बावा क्रिकेट कोच हैं. उन्होंने युवराज सिंह और वीआरवी सिंह जैसे भारत के इंटरनेशनल खिलाड़ी दिए हैं. सुखविंदर ने शुरुआत में हॉकी और क्रिकेट दोनों खेलों में हाथ आजमाया, लेकिन 20 साल की उम्र में रीढ़ की हड्डी में चोट के बाद उन्होंने कोचिंग की ओर रुख किया.

चलते आईपीएल के बीच निकोलस अपने ही देश में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, बढ़ी मुश्किलें

राज बावा 2022 में भारत को अंडर 19 में वर्ल्ड चैंपियन बना चुके हैंराज बावा अपने दादा और पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. राज ने भारत को रिकॉर्ड पांचवीं बार ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जीतने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी. मुंबई इंडियंस के लिए मैदान में उतरते ही राज अंगद बावा अपने साथ उम्मीदों का भार और एक बेहतर भविष्य का वादा लेकर आते हैं. आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में शामिल होना उनके टैलेंट और क्षमता को दर्शाती है.

बेटी से नहीं मिलने आए मोहम्मद शमी, भड़क उठीं एक्स वाइफ हसीन जहां, बोलीं- घटिया…

राज बावा का डोमेस्टिक क्रिकेट करियरराज बावा 11 फर्स्ट क्लास मैचों में 633 रन बना चुके हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा है जबकि औसत 42 से ज्यादा का रहा है. इस दौरान वह गेंदबाजी में 13 विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए के 11 मैचों में राज 162 रन बनाने के साथ साथ 12 विकेट चटका चुके हैं जबकि 20 टी20 मैचों में 308 रन बनाने के अलावा वह 22 विकेट ले चुके हैं.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 04, 2025, 20:14 IST

homecricket

दादा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट.. पोते ने मुंबई इंडियंस के लिए IPL में किया डेब्यू

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj