दादा सुपरस्टार, पिता कहलाते थे रोमांस के बादशाह, लेकिन बेटे का 5 फ्लॉप फिल्मों में ही सिमट गया करियर
नई दिल्ली. राज कपूर अपने दौर के गजब के एक्टर और निर्देशक साबित हुए थे. उनके बेटे शशि कपूर ने भी अपने काम से लोगों का बखूबी दिल जीता. लेकिन शशि कपूर के बेटे सफलता के इस चक्र को आगे नहीं ले जा पाए. कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद उन्होंने एक्टिगं की दुनिया को अलविदा कह दिया और फोटोग्राफी में अपना करियर बनाया.
राज कपूर की अपने दौर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी, शशि कपूर को देखकर तो एक्ट्रेसेस डायलॉग भूल जाया करते थे. लेकिन उनके बच्चे उनकी कामयाबी का एक हिस्सा भी नहीं छू पाए. उनके बेटों ने बॉलीवुड में करियर बनाने की कोशिश तो की, लेकिन बुरी तरह फेल हो गए, जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली.कपूर खानदान का लाडला शशि कपूर का छोड़ा बेटा करण भी अपने करियर को सही दिशा नहीं दे पाए थे. दादा और पिता के सुपरस्टार होने के बाद भी 10 साल तक स्ट्रगल करते रहने के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का फैसला कर लिया था.
‘चमचे की तरह आगे पीछे घूमते थे लोग’, जावेद अख्तर क्यों राजेश खन्ना के साथ नहीं करते थे काम? अमिताभ का नाम…
पर्दे पर आते ही ढेर हो जाती थीं फिल्मेंशशि कपूर के बेटे करण ने भी दादा और पिता की तरह एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. लेकिन कपूर खानदान के दूसरे स्टारकिड की तरह वह लोगों का दिल जीतने में नाकामयाब साबित हुए. वो बिल्कुल अपनी मां की तरह दिखते थे, जिसकी वजह से लोग उनसे रिलेट नहीं कर पाए. क्योंकि वह अंग्रेजों जैसे दिखते थे. शशि कपूर ने बहुत ही अरमानों के साथ अपने बेटे को फिल्मों लॉन्च करवाया था, लेकिन किस्मत और दर्शकों दोनों ने ही साथ नहीं दिया और वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गए.
5 फ्लॉप फिल्में देकर एक्टिंग को कहा अलविदाकरण ने अपने एक्टिंग करियर में 10 साल तक पर्दे पर अपना हुनर आजमाया. लेकिन अपने पूरे करियर में वह महज 5 हिंदी फिल्में ही दे पाए. लेकिन ये पांच फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थीं. अपने करियर में उन्होंने ‘सलतनत’, ‘लोहा’, ‘अफसर’ जैसी फिल्मों में काम किया था. अपने पूरे करियर में वह एक भी हिट नहीं दे पाए थे. इसके बाद वह एक्टिंग को अलविदा कहकर विदेश चले गए. अपने करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए, लेकिन दर्शकों ने करण को अपने दिल में जगह नहीं दी.
बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में नाकामयाबी मिलने के बाद करण ने अपने पैशन फोटोग्राफी में अपनी किस्मत आजमाई और इसी में अपना करियर बना लिया।. इसमें उन्हें काफी सफलता भी मिली. पिता की तरह एक्टर ने भी विदेशी महिला शादी की. करण के दो बच्चे भी हैं, जिनका नाम आलिया कपूर और जैच कपूर है.
Tags: Bollywood actors, Raj kapoor, Shashi Kapoor
FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 07:00 IST