Dagestan airport reopened on Monday afternoon after anti-Israel riot | दागिस्तान का एयरपोर्ट फिर खुला, इज़रायल विरोधी गतिविधि के बाद कर दिया गया था बंद
नई दिल्लीPublished: Oct 30, 2023 06:43:48 pm
Dagestan Airport Status: रूस के दागिस्तान में रविवार रात एयरपोर्ट पर इज़रायल विरोधी गतिविधि के बाद एयरपोर्ट को 6 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया था। अब एयरपोर्ट से जुड़ा एक अपडेट सामने आया है।
Dagestan airport
इज़रायल (Izrael) और हमास (Hamas) के बीच चल रहे युद्ध की वजह से दुनियाभर के ज़्यादातर मुस्लिम इज़रायल के खिलाफ हो गए हैं। इसकी वजह है फिलिस्तीनियों के खिलाफ हो रहे हमले और फिलिस्तीनी भी मुस्लिम ही होते हैं। ऐसे में दुनिया में अलग-अलग जगहों पर मुस्लिम इज़रायल के खिलाफ अपने विरोध का प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलिस्तीनियों के समर्थन में प्रदर्शनों के ज़रिए लोग गाज़ावासियों पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग तो खुलेआम इज़रायल का विरोध कर रहे हैं। रूस (Russia) के दागिस्तान (Dagestan) में पिछली रात ऐसा ही सामने आया जिस वजह से दागिस्तान एयरपोर्ट को 6 नवंबर तक बंद करने का फैसला लेना पड़ा।