Rajasthan Politics : ‘राज’ और ‘बीवी’ आने के बाद जाने नहीं चाहिये, जानें कांग्रेस के किस नेता ने कही ये बड़ी बात

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में जहां कई मुद्दों पर जमकर हंगामा हो रहा है वहीं कुछ ऐसी बातें भी सदन में आती हैं कि जिन पर विधायकों के ठहाकों से सदन गूंज उठता है. कुछ ऐसी ही बात आज सदन में आई. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक श्रवण कुमार चौधरी ने आज सदन में कहा कि ‘राज और बीवी आने के बाद जाने नहीं चाहिये’. आगे उन्होंने कहा जिसकी बीवी भाग जाए समझो वह खुद कमजोर है और जिसका राज चला चला जाए वो खुद भी कमजोर है.
झुंझुनूं के सूरजगढ़ से विधायक श्रवण कुमार चौधरी की इस टिप्पणी पर सदन में जमकर ठहाके लगे. चौधरी की इस टिप्पणी पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने चुटकी ली और बोले कि आपका परफेक्ट अनुभव है. इस पर श्रवण कुमार ने कहा मुझे देखते-देखते इतने साल हो गए. एक बार तुम और एक बार हम यह नहीं होना चाहिए. पहले लेफ्ट हैंड की गाड़ियां थीं. अब राइट हैंड की है. गाड़ी तो वही है ना बदला क्या?
बाहर के वीसी विश्विद्यालयों में घोटाले कर रहे हैंइससे पहले विधायक श्रवण चौधरी ने सदन में आरोप लगाया कि बाहर के वीसी विश्विद्यालयों में घोटाले कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि बाहर के प्रदेशों से यहां कुलपति क्यों लाए जा रहे हैं. क्या राजस्थान में वीसी बनने लायक लोग नहीं हैं. राजस्थान में प्रदेश के ही वीसी होने चाहिए ताकि कोई गड़बड़ हो तो पकड़ में आ जाएं.
दोषी कुलपतियों को संरक्षण क्यों मिल रहा हैआरएलडी विधायक सुभाष गर्ग ने भी सवाल उठाया कि दोषी कुलपतियों को संरक्षण क्यों मिल रहा है? उन्होंने कहा कि दोषी कुलपतियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. पूरी व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए. गर्ग ने भी आरोप जड़ा कि किसी भी विश्वविद्यालय में देख लीजिए वहां आपको गड़बड़ियां मिल जाएंगी. यह किसी पार्टी का सवाल नहीं है. विश्वविद्यालयों में कुलपति जमकर मनमानी कर रहे हैं. अधिकांश कुलपति यूपी से आते हैं. हम लोग तो फेल हो गए और विश्वविद्यालयों को नहीं सुधर पाए. उन्होंने सत्ता पक्ष की तरफ मुखातिब होते कहा कि लेकिन आप तो इसे सुधारिए. फर्जी डिग्री के मामले में पूर्व सरकार ने कई विश्वविद्यालयों को ब्लैक लिस्ट किया था. फर्जी विश्वविद्यालयों को बंद किया जाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 15:45 IST