Daiane Tomazoni will share topless photo for every goal scored by brazil in FIFA world cup 2022 | FIFA 2022: ब्राजील के हर गोल पर टॉपलेस फोटो शेयर करेगी ये मॉडल, देखें तस्वीरें
डायने टोमाज़ोनी ने फैंस से कहा है कि वह ब्राज़ील के हर गोल पर एक टॉपलेस तस्वीर शेयर करेंगे। मॉडल ने कहा कि उनके फॉलोवर्स का जो सेक्युर ग्रुप है, वह उनके लिए ऐसा करेंगी। 24 साल की डायने के हजारों की संख्या में फॉलोवर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
ब्राजील का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन उनके स्टार स्ट्राइकर नेमार जूनियर चोटिल हो गए हैं और पिछले कुछ मैचों से नहीं खेल रहे हैं। अब देखना होगा नेमार कब वापसी करते हैं और उनके बिना टीम कैसा प्रदर्शन करती है। नेमार ने ब्राजील के लिए 121 मैचों में 75 गोल दागे हैं। वह दिग्गज पेले के 77 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे हैं। अग्रिम पंक्ति में नेमार के अलावा रिचार्लिसन, गैब्रिएल जीसस और रोबर्टों फिरमिनो हैं।
टोटेनहैम हॉटस्पर क्लब के रिचार्लिसन की पिंडलियों में अभी चोट भी है लेकिन इस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्णिम जीत के अलावा क्वालिफाइंग मैचों में भी छह गोल कर अच्छा प्रदर्शन किया था। वैसे अभी उनकी पिंडलियों में भी चोट है। देखना होगा कि वह चोट से कितना उबर पाए हैं।
इसके अलावा जीसस भी हैं जो इस सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल के लिए अच्छा करते रहे हैं। ग्रुप जी में ब्राजील 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं 3 अंक से साथ स्विट्जरलैंड दूसरे नंबर पर है। कैमरून और सर्बिया के 1-1 अंक हैं। बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर कैमरून तीसरे स्थान पर है। सर्बिया चौथे नंबर पर है।
बता दें ब्राजील ने 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 विश्वकप खिताब जीता है। यह टीम आखिरी बार 20 साल पहले फीफा चैंपियन बनी थी। पिछले विश्व कप में यह टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची और छठे स्थान पर रही थी। टीम के कोच टिटे का कहना है “हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी लेकिन सबको एक साथ शुरुआत में तो नहीं उतारा जा सकता। हम कुछ को स्थानापन्न के रूप में बाद में भी उतार सकते हैं।”