Sports

Daiane Tomazoni will share topless photo for every goal scored by brazil in FIFA world cup 2022 | FIFA 2022: ब्राजील के हर गोल पर टॉपलेस फोटो शेयर करेगी ये मॉडल, देखें तस्वीरें

डायने टोमाज़ोनी ने फैंस से कहा है कि वह ब्राज़ील के हर गोल पर एक टॉपलेस तस्वीर शेयर करेंगे। मॉडल ने कहा कि उनके फॉलोवर्स का जो सेक्युर ग्रुप है, वह उनके लिए ऐसा करेंगी। 24 साल की डायने के हजारों की संख्या में फॉलोवर्स हैं। वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

mod_tre.jpg

ब्राजील का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है। लेकिन उनके स्टार स्ट्राइकर नेमार जूनियर चोटिल हो गए हैं और पिछले कुछ मैचों से नहीं खेल रहे हैं। अब देखना होगा नेमार कब वापसी करते हैं और उनके बिना टीम कैसा प्रदर्शन करती है। नेमार ने ब्राजील के लिए 121 मैचों में 75 गोल दागे हैं। वह दिग्गज पेले के 77 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे हैं। अग्रिम पंक्ति में नेमार के अलावा रिचार्लिसन, गैब्रिएल जीसस और रोबर्टों फिरमिनो हैं।

modal_to.jpg

टोटेनहैम हॉटस्पर क्लब के रिचार्लिसन की पिंडलियों में अभी चोट भी है लेकिन इस खिलाड़ी ने टोक्यो ओलंपिक में स्वर्णिम जीत के अलावा क्वालिफाइंग मैचों में भी छह गोल कर अच्छा प्रदर्शन किया था। वैसे अभी उनकी पिंडलियों में भी चोट है। देखना होगा कि वह चोट से कितना उबर पाए हैं।

इसके अलावा जीसस भी हैं जो इस सीजन में इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल के लिए अच्छा करते रहे हैं। ग्रुप जी में ब्राजील 6 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। वहीं 3 अंक से साथ स्विट्जरलैंड दूसरे नंबर पर है। कैमरून और सर्बिया के 1-1 अंक हैं। बेहतर गोल डिफरेंस के आधार पर कैमरून तीसरे स्थान पर है। सर्बिया चौथे नंबर पर है।

modal.jpg

बता दें ब्राजील ने 1958, 1962, 1970, 1994 और 2002 विश्वकप खिताब जीता है। यह टीम आखिरी बार 20 साल पहले फीफा चैंपियन बनी थी। पिछले विश्व कप में यह टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची और छठे स्थान पर रही थी। टीम के कोच टिटे का कहना है “हमारे पास कई अच्छे खिलाड़ी लेकिन सबको एक साथ शुरुआत में तो नहीं उतारा जा सकता। हम कुछ को स्थानापन्न के रूप में बाद में भी उतार सकते हैं।”

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj