Dairy Business: डेयरी फार्म खुलते ही मालामाल? कम पैसों में शुरू करें बिजनेस; जानें कितना आएगा खर्चा – Uttarakhand News

Last Updated:August 13, 2025, 16:06 IST
Dairy Bussiness Kaise Shuru Kren: गांव की खुशबू और शहर का मुनाफा डेयरी फार्मिंग दोनों का कॉम्बो है. कम पूंजी में गाय-भैंस पालकर रोज़ाना की कमाई पक्की, ऊपर से दही-पनीर जैसे प्रोडक्ट बेचकर एक्स्ट्रा इनकम. जानें कैसे करें शुरु…
ख़बरें फटाफट
देहरादून (Dairy Bussiness Kaise Shuru Kren): सुबह की चाय, बच्चों का नाश्ता हो या रात की सब्जी, इन सब में दूध और उससे बने प्रोडक्ट्स की डिमांड साल भर बनी रहती है. डेयरी प्रोडक्ट्स की लगातार डिमांड ने डेयरी फ़ार्मिंग को शहरों में भी हॉट बिज़नेस बना दिया है. अगर आप भी कम लागत में कुछ सॉलिड और लगातार कमाई वाला काम तलाश रहे हैं, तो डेयरी फ़ार्मिंग (How to start dairy farm) एक टिकाऊ और प्रॉफ़िटेबल ऑप्शन है. पशुपालक भी मानते हैं कि इसमें 2 से 5 गाय/भैंस से स्टार्ट करके बढ़िया मुनाफ़ा कमाया जा सकता है. आइए, जानते हैं इसे शुरु करने में कितना खर्च आएगा…
पशुपालक और डेयरी एक्सपर्ट रिंकी सुधन बताती हैं कि कई लोग करीब 2-3 लाख रुपये से बेसिक सेटअप के साथ शुरुआत कर लेते हैं और डायरेक्ट कस्टमर को दूध बेचें तो मार्जिन और भी स्ट्रॉन्ग हो जाता है. इसके अलावा दही, पनीर, घी जैसे वैल्यू-ऐडेड प्रोडक्ट्स (Dairy business plan) में मांग हाई रहती है. राज्य स्तर पर डेयरी को बढ़ावा देने के लिए अनुदान/ब्याज सब्सिडी जैसी योजनाएं भी चलती रहती हैं, स्थानीय पशुपालन विभाग या बैंक से लेटेस्ट गाइडलाइंस ज़रूर चेक करें.
लोकेशन और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर सही चुनेंडेयरी फार्मिंग Dairy Farming) के लिए शहर या क़स्बे से 5-10 किमी के भीतर लोकेशन बढ़िया रहती है ताकि डिलीवरी आसान हो. शेड हवादार और सूखा होना चाहिए, फर्श स्लोप वाला हो ताकि पानी और मूत्र आसानी से निकल सके. साफ पानी, चारा स्टोरेज, छोटा दवाई/फर्स्ट-एड किट और बिजली कनेक्शन जैसे बेसिक इंतज़ाम ज़रूरी हैं. 2-5 गाय या भैंस से शुरुआत करना बेहतर रहता है. पशु खरीदते समय दूध देने का रिकॉर्ड, हेल्थ कार्ड और वैक्सीनेशन हिस्ट्री ज़रूर देखें. प्रेग्नेंट (इन-काफ) या हाल ही में बछड़ा देने वाली पशु से शुरुआती दूध प्रोडक्शन स्थिर रहता है.
शुरुआती लागत कितनी? अगर आप 2-5 दुधारू पशुओं के साथ बिजनेस को स्टार्ट करना चाहते हैं तो एक रफ आइडिया (Dairy farm setup cost) से समझते हैं कि शुरुआती लागत कितनी होगी. प्रति गाय/भैंस लगभग 45-75 हज़ार रु. (नस्ल और दूध-रिकॉर्ड के अनुसार), शेड/फीडर/वॉटर ट्रफ की लागत लगभग 35-55 हज़ार रु. चारा यानी फीड (1-2 महीने का स्टॉक) लगभग 25-40 हज़ाक, दूध तोलने का उपकरण, बाल्टियां,कैन, टेस्टिंग किट जैसों में खर्च लगभग 6-15 हज़ार रु. कुल मिलाकर, 2 से 3 लाख में एक छोटा-सा डेयरी बिजनेस शुरू किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
August 13, 2025, 16:06 IST
homebusiness
डेयरी फार्म खुलते ही मालामाल? कम पैसों में शुरू करें बिजनेस; जानें कितना आएगा खर्चा



