Daler Mehndi Made Rajasthani Song, Gifted To Mame Khan’s Daughter – दलेर मेहंदी ने बनाया राजस्थानी सॉन्ग, मामे खान की बेटी को दिया गिफ्ट

परिवार के साथ जैसलमेर आए सिंगर ने कहा राजस्थान के कण-कण में संगीत

अनुराग त्रिवेदी जयपुर. राजस्थान के कण-कण में संगीत बसा हुआ है। राग देश और मांड में पंजाबी में भी गाने लिखे हुए हैं। राजस्थान के संगीत एक पॉजिटिव एनर्जी देता है और लोगों को जोडऩे में कामयाब होता है। 2008 में मैंने ‘आओ जी’ गाना लिखा था, लेकिन इसे पूरा बना नहीं पाया था। जब मुझे मामे खान ने अपनी बेटी की शादी के लिए इन्वाइट किया, तो मैंने इस गाने पर वापस काम शुरू किया। गाना बनने के बाद मैंने जैसलमेर के एक गांव में शादी के फंक्शन में इस गाने को लॉन्च किया और मामे की बेटी रईशा खान को गिफ्ट दिया। यह कहना है, बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर दलेर मेहंदी का। पत्रिका प्लस से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जब इस गाने को पेश किया तो राजस्थानी फोक के नामचीन हस्तियां अनवर खान, गाजी खान ने सराहना की। यह मेरे लिए बड़ी उपलब्धि रही।
मोटिवेशन सॉन्ग गाए, गलत को प्रमोट नहीं किया
दलेर मेहंदी ने कहा कि कई दशकों से बॉलीवुड की फिल्मों के लिए गा रहा हूं और मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि लोगों को मोटिवेट करने वाले गाने पेश करूं। आज खुशी है कि खेल के मैदान पर मेरे गानों से खिलाडिय़ों और दर्शकों में जोश भरा जाता है। मैंने कभी गलत चीजों को प्रमोट नहीं किया, ओलंपिक जीतने के बाद मैंने सोशल मीडिया पर जब खिलाडिय़ों के साथ अपने गाने सुने तो गर्व का अहसास हुआ। अभी लगभग नौ फिल्मों में गाने आ रहे है। इसके अलावा ३ राजस्थानी सॉन्ग्स पर भी काम चल रहा है।
हर तरफ से मिल रहा प्यार
उन्होंने बताया कि मैंने कोशिश की है कि जितने भी रीजनल भाषाएं है, वहां के गाने गाता रहूं। मैंने तमिल-तेलगू में बाहुबली का गाना गाया, इसकी वजह से साउथ के लोगों से प्यार मिल रहा है। सच कहूं तो कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मुझे खुब प्यार मिलता है। जैसे ही लोग मेरी आवाज और चेहरा देखते है, उनमें एनर्जी डवलप होने लगती है। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार जैसलमेर आया हूं, जैसलमेर एक शांत व सुकून वाली जगह है। आज के भागदौड़ भरे जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को तनाव मुक्त होने के लिए एक बार जैसलमेर जरूर आना चाहिए। यहां गांवों में दूर-दूर ढ़ाणियों में लोग निवास करते हैं।
Show More