Entertainment
Dalljiet Kaur के पति ने केन्या कोर्ट में नहीं मानी शादी, आगबबूला हुईं एक्ट्रेस

दलजीत कौर और निखिल पटेल ने तलाक की कार्रवाई केन्या कोर्ट में शुरू हो गई है. एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के साथ बताया कि इस कार्रवाई में क्या हुआ. हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने पोस्ट को हटा दिया, लेकिन दलजीत को वो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. उन्होंने बताया कैसे निखिल पटेल के वकील यह बात साबित करने में लगे हैं कि उनकी और दलजीत की शादी हुई ही नहीं थी.