नाचते-नाचते दुल्हन के मौसा को लगा धक्का, फिर मामा हो गया घायल, डीजे की धुन में मच गई चीख पुकार

Last Updated:February 22, 2025, 16:17 IST
कोटा में एक शादी समारोह में जमकर चाकूबाजी हुई. डांस करते हुए डीजे की धुन में चीख पुकार मच गई. डांस करने के दौरान तीन लोग घायल हो गए.
शादी में नाचते हुए तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए (इमेज- फाइल फोटो)
इन दिनों भारत में शादी का सीजन चल रहा है. बैंड-बारात के बीच जमकर डांस करते लोग आपको नजर आ जाएंगे. कोटा में एक शादी समारोह में अचानक चीख-पुकार मच गई. डांस के दौरान हुई धक्का-मुक्की में तीन लोग घायल हो गए. इसमें दुल्हन के मौसा, मामा भी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में एडमिट करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
शादी समारोह में हुई चाकूबाजी में कई लोग घायल हो गए. घटना कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र की है. यहां रात के 9 बजे शादी समारोह में डीजे चल रहा था. इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई. शुरुआत में दुल्हन के मामा को धक्का लगा था. इसके बाद दुल्हन का मामा जब उसे बचाने पहुंचा तो उसपर भी कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. घायलों को इलाज के लिए न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.
नाचते हुए मारा धक्काडीजे की धुन पर लोग नाच रहे थे. इस दौरान दुल्हन के मौसा को किसी ने धक्का मार दिया. वो नीचे गिर गए. उसे उठाने गए दुल्हन के मामा के ऊपर पीछे से कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. घटना में दीपक, सौरभ और राहुल घायल हो गए, जबकि मौसा मुन्ना को भी चोट लगी. घायलों ने बताया कि उन्होंने हमलावरों को नहीं देखा था. पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कर ली है.
मच गई चीख पुकारघायलों ने बताया कि वो सभी शादी में आराम से एन्जॉय कर रहे थे. घायलों में से एक पिंटू, अपने दोस्त की शादी में शामिल होने शिवपुरी से कोटा आया था. शादी में सब कुछ नॉर्मल था. अचानक डीजे की धुन चीख-पुकार में बदल गई. बचाव करने के दौरान उसपर चाकू से हमला हो गया. उसे सबसे अधिक चोटें आई. ऐसे में उसे इमरजेंसी में एडमिट करवाया गया है.
First Published :
February 22, 2025, 16:17 IST
homerajasthan
नाचते-नाचते दुल्हन के मौसा को लगा धक्का, डीजे की धुन में मच गई चीख पुकार