डैंड्रफ गायब, बाल हुए दोगुने घने! बेलपत्र का रस बना नया चमत्कारी नुस्खा, असर देख लोग हैरान

Last Updated:December 01, 2025, 15:57 IST
Hair Care Tips : बेलपत्र का रस बालों के लिए रामबाण है, डेंड्रफ और हेयर फॉल कम करता है. डॉक्टर अंजु चौधरी के अनुसार नियमित उपयोग से बाल घने, मजबूत और चमकदार बनते हैं.
ख़बरें फटाफट
नागौर. आज के समय में हर कोई घने, लंबे और मजबूत बालों की चाह रखता है. प्रदूषण, गलत खान-पान, स्ट्रेस और केमिकल भरे हेयर उत्पादों की वजह से बालों की ग्रोथ रुक जाती है, डेंड्रफ बढ़ जाता है और बाल झड़ने की समस्या आम हो गई है. ऐसे में लोग तरह-तरह के महंगे ट्रीटमेंट, सीरम और दवाइयों पर पैसे खर्च करते रहते हैं, पर परिणाम हमेशा उम्मीद के अनुसार नहीं मिलते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर के पास ही पाया जाने वाला बेलपत्र बालों के लिए ऐसा रामबाण उपाय है जिसे अपनाने के बाद बालों की प्रकृति ही बदल सकती है.
यह वही बेलपत्र है जो शिवजी को चढ़ाया जाता है और आयुर्वेद में इसे बालों तथा त्वचा के लिए अत्यंत लाभकारी माना गया है. इसका रस बालों की जड़ों को गहराई से पोषण देकर ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है. धार्मिक महत्व के साथ-साथ बेलपत्र अपने अंदर ऐसे आयुर्वेदिक गुण समेटे हुए है जो बालों को तेजी से मजबूत और घना बनाते हैं.
बेलपत्र क्यों है बालों के लिए चमत्कारीबेलपत्र में मौजूद औषधीय गुण बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और खोपड़ी की कई समस्याओं को जड़ से खत्म करते हैं. इसमें पाए जाने वाले एंटी-फंगल गुण डेंड्रफ को समाप्त करते हैं. इसके एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण खोपड़ी की जलन और खुजली को रोकते हैं. बेलपत्र में विटामिन A, B और C पाए जाते हैं जो हेयर ग्रोथ को तेजी से बढ़ाने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद नेचुरल एंजाइम्स स्कैल्प को साफ कर नए बालों के विकास को सक्रिय करते हैं. इसी वजह से यह बालों की ग्रोथ बढ़ाने का एक नेचुरल बूस्टर माना जाता है.
बेलपत्र का रस कैसे निकालें और कैसे लगाएंअधिकतर लोगों को यह पता होता है कि बेलपत्र बालों के लिए वरदान है, लेकिन रस निकालने की सही विधि नहीं मालूम होती. सबसे पहले ताजे और साफ बेलपत्र लेकर उन्हें धो लें. अब इन्हें छोटा काटकर मिक्सर में पीसें और थोड़ा पानी मिलाकर छान लें. इस तरह इसका गाढ़ा रस तैयार हो जाता है. अब बालों को बीच से अलग करें और कॉटन या ब्रश की मदद से रस को सीधे जड़ों पर लगाएं. इसे लगभग 45 मिनट तक लगा रहने दें और बाद में हल्के तथा केमिकल-फ्री शैंपू से बाल धो लें. बेलपत्र का रस स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स सक्रिय होते हैं और ग्रोथ तेज होती है. लंबे समय से डेंड्रफ, खुजली या सफेद परत की समस्या हो तो हफ्ते में दो बार इसका उपयोग करने से डेंड्रफ जड़ से खत्म होने लगता है.
विशेषज्ञों की राय और सही उपयोग का तरीकाहेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर अंजु चौधरी के अनुसार बेलपत्र के रस में मौजूद मिनरल्स बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं और हेयर फॉल को काफी हद तक रोकते हैं. धूल, मिट्टी और पसीने से स्कैल्प गंदा हो जाता है और बेलपत्र का रस स्कैल्प की गहराई तक जाकर उसे साफ तथा शांत करता है. लगातार 15 से 20 दिनों के उपयोग से बालों में नेचुरल शाइन आने लगती है और यह एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है. सामान्य हेयर ग्रोथ के लिए इसे हफ्ते में एक बार लगाएं और डेंड्रफ या हेयर फॉल अधिक हो तो हफ्ते में दो बार उपयोग करें. एक से डेढ़ महीने नियमित लगाने पर परिणाम साफ दिखने लगते हैं.
कुछ महत्वपूर्ण बातें, जिन्हें ध्यान रखना जरूरी हैअधिकतर लोग एक बार में ज्यादा रस बनाकर रख देते हैं और बाद में वही दोबारा इस्तेमाल कर लेते हैं, जिससे सही परिणाम नहीं मिलते. इसलिए हमेशा ताजा रस बनाकर ही लगाएं. रस लगाने के बाद धूप में न जाएं. जिनकी स्कैल्प बहुत संवेदनशील है वे पहले पैच टेस्ट कर लें. चाहें तो रस में नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर भी लगा सकते हैं. यह प्रकृति का ऐसा उपहार है जो बालों की किस्मत बदल सकता है. बेलपत्र का रस एक ऐसा प्राकृतिक उपाय है जिसे घर पर आसानी से बनाया जा सकता है और जिसके परिणाम महंगे ट्रीटमेंट की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी साबित हो सकते हैं. यह बालों को मजबूत बनाता है, झड़ना रोकता है, डेंड्रफ मिटाता है और ग्रोथ को तेजी से बढ़ाता है.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
December 01, 2025, 15:56 IST
homerajasthan
डैंड्रफ गायब, बाल हुए दोगुने घने! बेलपत्र का रस बना नया चमत्कारी नुस्खा!



