‘दंगल’ की एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, नहीं दिखाया अपने पति का चेहरा

Last Updated:October 18, 2025, 07:00 IST
आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दंगल’ में काम कर चुकीं जायरा वसीम ने शादी कर ली है. उन्होंने अपने निकाह की तस्वीरें पोस्ट करते हुए फैंस को हैरान कर दिया है. हालांकि, उन्होंने अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया और ना ही नाम का खुलासा किया है. साल 2019 में जायरा वसीम ने बॉलीवुड छोड़ दिया था.
ख़बरें फटाफट
जायरा वसीम ने धर्म के लिए छोड़ दिया था बॉलीवुड.
नई दिल्ली. जायरा वसीम ने आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में काम किया था. इसके कुछ सालों बाद ही उन्होंने फिल्मी दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. अब जायरा वसीम अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने शुक्रवार को निकाह कर लिया है. जायरा ने अपनी वेडिंग सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस को चौंका दिया.
जायरा वसीम ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने निकाह की दो खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. पहली तस्वीर में वह निकाहनामा यानी मैरिज कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करती नजर आ रही हैं. उनके हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगी हुई है और एक शानदार एमराल्ड रिंग भी नजर आ रही है. यह तस्वीर उस खास लम्हे को कैद करती है, जब वह अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया.
View this post on Instagram