Rajasthan
Dangal Happened between Gehlot-Pilot but lose Always big leaders | Rajasthan Politics: दंगल तो हुआ गहलोत-पायलट के बीच लेकिन हार हमेशा दिग्गजों की ही हुई…!
जयपुरPublished: Apr 15, 2023 12:51:29 am
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: सीएम अशोक गहलोत बनाम पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का विवाद सुर्खियां बना हुआ है, दोनों नेताओं के बीच पिछले चार सालों से खींचतान चली आ रही है।
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot
Ashok Gehlot vs Sachin Pilot: ये आज की बात नहीं है जब सीएम अशोक गहलोत बनाम पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का विवाद सुर्खियां बना हुआ है। दोनों नेताओं के बीच पिछले चार सालों से खींचतान चली आ रही है। और मजे की बात तो यह है कि इसका सीधा असर कांग्रेस पार्टी और कार्यकर्ताओं पर तो पड़ ही रहा है, कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के प्रभारियों के लिए भी यह पद कांटों का ताज बन गया है।