सिर्फ इतने करोड़ दूर है ‘दंगल’, क्या रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना बनेंगे बॉक्स ऑफिस के नए बादशाह, धुरंधर का तूफान जारी

Last Updated:January 11, 2026, 15:38 IST
रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. आदित्य धर की ये फिल्म कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए आगे बढ़ रही है.अब वो दिन दूर नहीं जब रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना बॉक्स ऑफिस के नए बादशाह बन सकते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म आमिर खान की दंगल का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी. 
नई दिल्ली. आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी धुरंधर रिलीज के बाद से लगातार बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की यह स्पाई एक्शन फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हो चुकी है. एक्शन, दमदार म्यूजिक और मजबूत स्टारकास्ट की वजह से फिल्म दर्शकों का लगातार दिल जीत रही है.

अक्षय खन्ना की ‘धुरंधर’ आज भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. अक्षय खन्ना का वायरल डांस हो या पाकिस्तान में इंडियन स्पाई को लेकर बने मजेदार रील्स, चारों ओर तहलका मचा रहे हैं. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म और प्रभास की द राजा साहब जैसी बड़ी फिल्मों की रिलीज का भी धुरंधर की कमाई पर कोई असर नहीं हुआ है.

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अर्जुन रामपाल, आर माधवन, संजय दत्त और सारा अर्जुन नजर आ रहे हैं. जनवरी 2026 की शुरुआत में ही फिल्म धुरंधर की वर्ल्डवाइड कमाई करीब 1269 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है. ऐसे में फिल्म एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
Add as Preferred Source on Google

रणवीर और अक्षय खन्ना की फिल्म की सबसे बड़ी कमाई भारत में ही हो रही है. 37 दिनों में ये फिल्म देश में करीब 997 करोड़ रुपए ग्रॉस और 794 से 845 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वहीं फिल्म ने पुष्पा 2 के हिंदी वर्जन को मात दे दी है.

आदित्य धर की ये फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभर रही है. आमिर खान अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. लेकिन ये फिल्म अब दंगल की कमाई के करीब पहुंचती नजर आ रीह है. विदेशों में फिल्म ने करीब 272 करोड़ रुपये यानी लगभग 32 मिलियन डॉलर की धांसू कमाई की है.

आमिर खान की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने 1968 से 2200 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की थी. इस फिल्म की कमाई सबसे ज्यादा चीन में रही. वहीं धुरंधर अभी करीब 1265 करोड़ रुपये की बंपर कमाई कर चुकी है. पहले नंबर पर दंगल, दूसरे पर बाहुबली 2, तीसरे पर पुष्पा 2, चौथे नंबर पर आरआरआर और पांचवें नंबर पर धुरंधर है.

बता दें कि दंगल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए धुरंधर फिलहाल, 704 से 936 करोड़ रुपये का कलेक्शन और करना होगा. ऐसे में अगर आदित्य धर की ये फिल्म इतनी कमाई कर लेती हैं तो आमिर खान की दंगल का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 11, 2026, 15:38 IST
homeentertainment
सिर्फ इतने करोड़ दूर है ‘दंगल’, क्या रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना बनेंगे बॉक्स ऑफिस



