Danger on the roads for pedestrians and cyclists, killing 944 daily | पैदल, साइकिल सवारों के लिए सड़कों पर खतरा, हर दिन जा रहीं 944 जानें

जयपुरPublished: Dec 18, 2023 11:53:21 pm
भारत ही नहीं, दुनियाभर की सड़कें पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। 2010 से 2021 की अवधि में वैश्विक स्तर पर औसतन हर दिन 750 से ज्यादा पैदल यात्री और 194 साइकिल सवार सड़क हादसों के शिकार हो गए।
,,
भारत ही नहीं, दुनियाभर की सड़कें पैदल चलने वालों और साइकिल सवारों के लिए सुरक्षित नहीं हैं। 2010 से 2021 की अवधि में वैश्विक स्तर पर औसतन हर दिन 750 से ज्यादा पैदल यात्री और 194 साइकिल सवार सड़क हादसों के शिकार हो गए। रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़क हादसों में कुल मौतों में 5 फीसदी कमी आने के बावजूद वैश्विक स्तर पर पैदल यात्रियों और साइकिल सवारों की मौतों की संख्या बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार हर साल 274,000 पैदल यात्री सड़कों पर होने वाले हादसों का शिकार बन गए और इसमें 3 फीसदी का इजाफा देखा गया। जबकि हर साल 71 हजार साइकिल सवारों की मौत सड़क हादसों में हुई। इसमें 20 फीसदी की चिंताजनक बढ़ोतरी देखी गई। यह जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जारी नई रिपोर्ट ‘ग्लोबल स्टेटस रिपोर्ट ऑन रोड सेफ्टी 2023’ में सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया भर में हर साल सड़क हादसों में जितनी जाने जा रही हैं उसमें से 23 फीसदी शिकार पैदल और छह फीसदी यात्री साइकिल सवार होते हैं।